दो बकरों पर लिखा पैदाइशी 'अल्लाह', कीमत जानकर उड़ गए होश!
लखनऊ के दुबग्गा में लगने वाली मंडी इस बार सलमान और गनी भाई नाम के बकरों से गुलजार है.
लखनऊ के दुबग्गा में लगने वाली मंडी इस बार सलमान और गनी भाई नाम के बकरों से गुलजार है. इनकी कीमत सुनकर हर कोई चौंक जाता है. इनकी कीमत है 51-51 लाख रुपये. वजह है कि इन दोनों के शरीर पर ऐसे पैदाइशी निशान हैं, जिन्हें देख कर लगता है कि अरबी भाषा में अल्लाह लिखा हुआ है. दोनों बकरे प्रयागराज से लखनऊ आए मुश्ताक अहमद के हैं.