उत्तर प्रदेश के हाथरस जिले के सिकंदराराऊ कस्बे के फुलरई गांव में मंगलवार को सत्संग हो रहा था. साकार हरि बाबा का सत्संग चल रहा था. सत्संग समाप्त होने के बाद यहां से जैसे भी भीड़ निकलना शुरू हुई तो भगदड़ मच गई. भगदड़ में अब तक 121 लोगों की मौत हो चुकी है. हादसे के बाद से बाबा गायब है. पुलिस बाबा की तलाश कर रही है. इस बीच जानकारी आई है कि भोले बाबा मैनपुरी के बिछवां आश्रम में मौजूद है. उसके साथ 100 से ज्यादा उनुयायी भी मौजूद हैं.
पुलिस कल रात से बाबा की तलाश कर रही है. सत्संग में भगदड़ मचने के बाद से बाबा फरार हो गया, किसी को पता नहीं था कि वो कहां है. अब पता चला है कि बाबा मैनपरी में अपने आश्रम में है. वह देर रात अपने काफिले के साथ यहां पहुंचा है. उसके आने से पहले वहां उनसे भक्त आ गए थे.
पुलिस अब आश्रम में रेड मारने की तैयारी में है. मंगलवार रात पुलिस मैनपुरी आश्रम पर नारायण साकार हरि की तलाश में पहुंची थी, लेकिन डीएसपी सुनील कुमार सिंह के मुताबिक, वहां बाबा नहीं मिले. हालांकि सेवादार का कहना है कि बाबा के फरार होने की गलत खबरें फैलाई जा रही हैं. बाबा आश्रम में ही हैं. बाबा का मैनपुरी के बिछवा में ये आश्रम 30 एकड़ में फैला हुआ है.