Baba Bageshwar in MP: Chhindwara में 'हनुमंत कथा, 5-7 अगस्त तक दिव्य कथा का आयोजन
नई दिल्ली: बागेश्वर के दरबार से पहले छिंदवाड़ा में कलश यात्रा निकाली गई.. कमलनाथ ने नर्मदा जल की पूजा कर कलश यात्रा का शुभारंभ किया.
नई दिल्ली: बागेश्वर के दरबार से पहले छिंदवाड़ा में कलश यात्रा निकाली गई.. कमलनाथ ने नर्मदा जल की पूजा कर कलश यात्रा का शुभारंभ किया.. ये कलश यात्रा चिखली गांव से शुरू होकर सिमरिया के 108 फीट हनुमान मंदिर के पास कथा स्थल पर पहुंची.. जहां कलश यात्रा का समापन हुआ... इस भव्य कलश यात्रा में करीब 20 हजार महिलाएं शामिल हुईं.. कमलनाथ खुद इस तीन की कथा में में हिस्सा लेंगे..