Anju In Pakistan: पाकिस्तान से अंजू और नसरुल्ला का एक और वीडियो सामने आया

Anju In Pakistan: पाकिस्तान से अंजू का एक और वीडियो आया है इस वीडियो में अंजू के साथ नसरुल्ला भी है

नई दिल्ली: पाकिस्तान से अंजू का एक और वीडियो आया है इस वीडियो में अंजू के साथ नसरुल्ला भी है...उसका परिवार है....तो संगीनों का वो पहरा भी है...जो लगातार अंजू के साए की तरह उसके साथ चलता है...अंजू फिलहाल पाकिस्तान में पूरी मस्ती में दिखाई पड़ती है...अंजू लगातार पाकिस्तान में इधर उधर घूम रही है...उसे वीवीआईपी ट्रीटमेंट दिया जा रहा है...उस पर तोहफों की बरसात हो रही है...तो उसको लाखों के प्लाट तक गिफ्ट किए जा रहे हैं...लेकिन सिक्के का दूसरा पहलू या तो अंजू समझ नहीं पा रही...या वो अब ISI के इशारे की गुलाम हो चुकी है...तो इस वीडियो को देख अंजू से जुड़ी कुछ बाते जरूर सामने आती हैं.