Anju Pakistan: अंजू की धमकियों से डरा अरविंद, थाना जाकर दर्ज कराई FIR
नई दिल्ली: अंजू पाकिस्तान में मौजूद है और वो वहां से अरविंद पर निशाना साध रही है उसने अरविंद को नाकारा कहा है...इधर अरविंद भी अब अंजू से बदला लेने के मूड में नजर आ रहा है.
नई दिल्ली: अंजू पाकिस्तान में मौजूद है और वो वहां से अरविंद पर निशाना साध रही है उसने अरविंद को नाकारा कहा है...इधर अरविंद भी अब अंजू से बदला लेने के मूड में नजर आ रहा है...इसी बीच इंडिया डेली लाइव की संवाददाता कोमल बहल ने अंजू के पहले पति अरविंद से एक्सक्लूसिव बातचीत की है जिस दौरान अरविंद ने अंजू को खुला चैलेंज दे डाला है..देखिए पूरी रिपोर्ट