Special Story: Morena में Ancient Shiv Temple ने Indian Parliament के Design को प्रेरित किया

Indian Parliament: पुरानी संसद को किसने बनवाया और उस इमारत का आर्किटेक्चर कहां से लिया गया. इन सभी सवालों का जवाब देखिए इंडिया डेली लाइव पर.

Indian Parliament: देश को अब एक नई संसद की इमारत मिल चुकी है. बहुत ही जल्द आने वाले विशेष सत्र में संसद का कामकाज उस नई पार्लियामेंट बिल्डिंग से शुरु भी हो जाएगा. लेकिया क्या आप जानते हैं कि तकरीबन 100 साल पहले जो पुरानी पार्लियामेंट की इमारत है उसको किसने बनवाया था और उस इमारत का आर्किटेक्चर कहां से लिया गया. इन सभी सवालों का जवाब देखिए इंडिया डेली लाइव पर. हमारे संवादाता ने मध्य प्रदेश के मुरैना से यह रिपोर्ट तैयार की है. देखिए यह खास रिपोर्ट.