महाराष्ट्र के सोलापुर के रहने वाले किसान का कमाल, गाय का दूध और गोबर बेचकर खेत में बनाया करोड़ों का आलीशान घर

महाराष्ट्र के सोलापुर के रहने वाले किसान प्रकाश इमडे ने अपने खेत में करोडों खर्च कर आलीशान आशियाना बनवाया है. इस घर की छत पर गाय और दूध की कैन का स्टेच्यू भी है.

महाराष्ट्र के सोलापुर के रहने वाले किसान प्रकाश इमडे ने अपने खेत में करोडों खर्च कर आलीशान आशियाना बनवाया है. इस घर की छत पर गाय और दूध की कैन का स्टेच्यू भी है. घर का नाम भी उन्होंने गोधन निवास रखा है. किसान प्रकाश इमड़े को गांव के लोग बापू कहकर पुकारते हैं. गायों की देखरेख में बापू का पूरा परिवार तो लगता ही है, साथ ही मध्य प्रदेश के रहने वाले चार मजदूर भी उनका हाथ बंटाते हैं. प्रकाश ने 1988 में जब दूध का कारोबार शुरू किया, तब उनके पास महज एक गाय थी. लेकिन अब उनके फार्म हाउस में 150 गायें हैं. इन गायों का वो तकरीबन 1100 लीटर दूध रोजाना डेयरी को बेचते हैं.