Agra Teen Talaq: दूल्हे ने निकाह के दो घंटे बाद ही अपनी दुल्हन को दिया तलाक
Agra Triple Talaq: आगरा में निकाह के दो घंटे बाद ही अपनी दुल्हन को दिया तलाक.
नई दिल्ली: आगरा में निकाह के दो घंटे बाद ही अपनी दुल्हन को दिया तलाक. आरोप है कि दुल्हे को रात तीन बजे बिरयानी, कोल्ड ड्रिंक और बर्फ नहीं मिलने पर, दहेज में लग्जरी कार नहीं मिलने पर तीन तलाक दे दिया.