ISRO Surya Mission 2023: Moon Mission के बाद इसरो का अगला मिशन, Aditya-L1 फिर रचेगा नया इतिहास

ISRO Surya Mission: ISRO ने मिशन सूर्य को कूच करने का किया ऐलान. यह मिशन करीब 120 दिन यानी 4 महीने में 15 लाख किमी की दूरी तय करके सूर्य की कक्षा में पहुंचेगा.

नई दिल्ली: ISRO ने मिशन सूर्य को कूच करने का किया ऐलान. यह मिशन करीब 120 दिन यानी 4 महीने में 15 लाख किमी की दूरी तय करके सूर्य की कक्षा में पहुंचेगा. वहां पर सौर वातावरण का अध्ययन करेगा और आंकड़े इकट्ठे करके पृथ्वी पर भेजेगा. उन्होंने बताया कि 'आदित्य-एल1' का प्रक्षेपण श्रीहरिकोटा से किया जाएगा.