बारिश के पानी में पड़े बिजली के खुले तार से हादसा,करंट लगने से 2 की मौत
दिल्ली में करंट लगने से एक और मौत की खबर सामने आ रही है. तैमूर नगर इलाके में करंट की चपेट में आने से 17 साल के एक लड़के की मौत हो गई है. आपतो बता दें कि नई दिल्ली रेलवे स्टेशन पर भी एक महिला की करंट लगने से मौत हो गई थी.
दिल्ली में करंट लगने से एक और मौत की खबर सामने आ रही है. तैमूर नगर इलाके में करंट की चपेट में आने से 17 साल के एक लड़के की मौत हो गई है. मृतक की पहचान सोहेल के रूप में की गयी है. जानकारी के मुताबिक बारिश के कारण इलाके में जलभराव था और पानी में बिजली की तार डूबे होने के कारण किशोर करंट की चपेट में आ गया. घटना रविवार दोपहर करीब 12 बजे की बताई जा रही है. आपतो बता दें कि नई दिल्ली रेलवे स्टेशन पर भी एक महिला की करंट लगने से मौत हो गई थी. इस मामले में एनएचआरसी ने रेलवे बोर्ड, दिल्ली सरकार एवं नगर पुलिस प्रमुख को नोटिस भी जारी किया था