आक्रमण: आकाश से बरसे 'बम', कुदरत का 'जल दहन'

नई दिल्ली: 13 अगस्त की रात अचानक से कोसी के जलस्तर में उछाल आ गया। लगभग 33 साल बाद कोसी का जलस्तर कोसी बराज पर 4 लाख 62 हजार क्यूसेक रिकार्ड किया गया.

नई दिल्ली: 13 अगस्त की रात अचानक से कोसी के जलस्तर में उछाल आ गया। लगभग 33 साल बाद कोसी का जलस्तर कोसी बराज पर 4 लाख 62 हजार क्यूसेक रिकार्ड किया गया. यह ईश्वर की माया थी या कोसी की कृपा 14 अगस्त की सुबह से ही जलस्तर में गिरावट दर्ज की जाने लगी. दो दिनों के अंदर धीरे-धीरे स्थिति सामान्य सी हो गई.