menu-icon
India Daily

Maharaja Movie Review: सस्पेंस... बेमिसाल एक्टिंग; रातों की नींद उड़ा देगी विजय सेतुपति और अनुराग कश्यप की 'महाराजा'

 

वैसे तो आजकल कई फिल्में रिलीज हुई है लेकिन विजय सेतुपति की महाराज देखने के बाद आप इस फिल्म के फैन हो जाएंगे. फिल्म की कहानी आपका दिमाग घुमाने के लिए काफी है. जब आप ध्यान से फिल्न को देखेंगे तब आपको इसकी कहानी समझ आएगी. फिल्म में अनुराग कश्यप विलेन का रोल अदा कर रहे हैं. वैसे तो अनुराग कश्यप अच्छे डायरेक्टर है लेकिन एक्टिंग के मामले में भी उनका जवाब नहीं है ये आपको फिल्म देख के पता चलेगा. फिल्म में अनुराग कश्यप ने निगेटिव रोल अदा किया है और हर तरफ इनके ही रोल की चर्चा हो रही है.

फिल्म को निथिलन स्वामिनाथन ने डायरेक्ट की है और इन्होंने बहुत शानदार डायरेक्शन किया है. कहां किस सीन कैसे दिखाना है क्या चीज हाइलाइट करनी है कब किस सीन को लाना है ये सब आपको इनकी डायरेक्शन में साफ दिखाई देगा. फिल्म आपको नेटफ्लिक्स पर देखने को मिल जाएगी जो कि 2 घंटे 30 मिनट की है. फिल्म