menu-icon
India Daily

Jaya Bachchan Angry: अमिताभ का नाम जुड़ते ही आग बबूला हुईं जया बच्चन, जानिए क्यों भड़की राज्यसभा सांसद

 

समाजवादी पार्टी की राज्यसभा सांसद और बॉलीवुड एक्ट्रेस जया बच्चन अक्सर अपने गर्म विचार के लिए जानी जाती है. वह अक्सर कभी पैपराजी पर तो कभी अपने किसी फैन पर अपना गुस्सा जाहिर करती दिखती हैं. अभी हाल ही में वह संसद की कार्यवाही के दौरान भड़क गईं. दरअसल, राज्यसभा के उपसभापति हरिवंश नारायण सिंह ने जब Jaya Bachchan को उनके नाम से बुलाया तो उनके नाम में उनके पति अमिताभ बच्चन का नाम जोड़ दिया. हरिवंश ने कहा 'जया अमिताभ बच्चन' जिसको सुनते ही एक्ट्रेस आग बबूला हो गईं.

जया बच्चन ने राज्यसभा के उपसभापति से कहा कि सर अगर आप सिर्फ मेरे नाम से भी पुकारते तो चलता, एक्ट्रेस की इस बात को सुनकर हरिवंश ने कहा कि आपका यही नाम ऑफिशियली तौर पर डॉक्यूमेंट में लिखा हुआ है.

फिर जया बच्चन ने कहा कि एक नया तरीका सामने आया है जिसमें महिलाओं को उनके पति के नाम से पुकारा जाता है. महिलाओं की अपनी कोई पहचान नहीं है. उनकी कोई उपलब्धि नहीं होती, ये नई बात है मैं तो बस..

हालांकि, जया का ये वीडियो जब से वायरल हुआ है तब से लोग उनका सपोर्ट कर रहे हैं तो वहीं कुछ उनकी आलोचना भी कर रहे हैं. कुछ ने कहा कि जया अमिताभ की पत्नी होने से पहले एक सफल अभिनेत्री हैं. वहीं कुछ ने बोला कि अगर आपको अमिताभ के नाम जुड़ने से इतनी दिक्कत हैं तो आप अपने सरनेम से भी बच्चन हटा दीजिए.