menu-icon
India Daily

'ये कैसा फैशन है भाई?' ईशा अंबानी की गोद में बेबी रोबोट देखकर भड़क गई जनता

 

ईशा अंबानी सोशल मीडिया पर काफी एक्टिव रहती हैं और अंबानी परिवार का कोई भी फंक्शन हो वो सारी लाइमलाइट चुरा लेती हैं. अभी हाल ही में उनकी एक तस्वीर सामने आई है जिसको देखने के बाद लोग उन्हें बुरी तरह से ट्रोल कर रहे हैं. दरअसल हाल ही में ईशा की एक तस्वीर सामने आई है जिसमें वो दो बेबी रोबोट के साथ दिख रही हैं. इस वीडियो को देख लोग उन पर काफी बुरी तरह से भड़क गए हैं.

फैशन स्टाइलिस्ट अनाइता श्रॉफ अदजानिया ने अपने इंस्टाग्राम पर मुकेश अंबानी की बेटी ईशा अंबानी की फोटो शेयर की है. जिसको देखने के बाद लोग उनसे तरह-तरह के सवाल कर रहे हैं. इन फोटो को शेयर करते हुए अनाइता ने लिखा, 'ईशा और उनके जुड़वां बच्चे @schiapareli कस्टम कॉउचर में.'

इस फोटो को देखकर एक यूजर ने लिखा ये काफी डरावना है. वहीं दूसरे यूजर ने कहा- क्या बच्चे असली हैं? वे क्या पहन रहे हैं?, वहीं तीसरे यूजर ने लिखा- आख़िर आप अपने बच्चों के साथ ऐसा क्यों करेंगे? वहीं एक ने लिखा- फैशन के लिए आप कुछ भी कर सकती हैं अपने बच्चों को भी इस तरह ला सकती हैं. काफी डरावना है ये.