जस्टिन बीबर अभी हाल ही में भारत आए थे जहां पर उन्होंने अनंत अंबानी और राधिका मर्चेंट के संगीत समारोह में परफॉर्म किया था. बीबर के परफॉर्मेंस का वीडियो काफी तेजी से वायरल हो रहा है. जस्टिन बीबर की फैन फॉलोइंग काफी ज्यादा है और ये टीनएज से ही काफी पॉपुलर हो चुके थे. जस्टिन बीबर जिन्होंने 20 साल की उम्र में ग्रेमी अवॉर्ड जीता था जिसको पाने के लिए लाखों लोग सालों साल मेहनत करते हैं.
जस्टिन बीबर की नेटवर्थ की बात करें तो ये 4 हजार करोड़ रुपये के मालिक हैं. जस्टिन बीबर कॉन्सर्ट और गानों से लगभग 500 करोड़ रुपये कमा लेते हैं. वर्ल्ड टूर के जरिए भी सिंगर की काफी कमाई हो जाती है. वहीं जस्टिन बीबर किसी शो के लिए लगभग 2.5 मिलियन डॉलर से 6 मिलियन डॉलर तक लेते हैं जो कि इंडियन करेंसी में 20 करोड़ रुपये से 50 करोड़ रुपये तक होती है.