अनंत अंबानी और राधिका मर्चेंट की आज शादी का समारोह है. कपल अपने रिश्तेदारों और परिवार के सामने सात फेरे लेंगे उसके बाद सभी का आशीर्वाद लेंगे. शादी से पहले इनके घर पर कई तरह की रस्में हुईं जिसमें हल्दी, संगीत, ममेरू की रस्म शामिल हैं. इन रस्मों में कई मेहमानों ने शिरकत लिया जिसमें देसी से लेकर विदेशी मेहमानों का नाम भी शामिल है.
अनंत अंबानी और राधिका मर्चेंट की शादी में हॉलीवुड के साथ-साथ कुछ बड़ी शख्सियत भी शामिल होने वाली हैं. जिसमें किम कार्दशियन, ख्लो कार्दशियन और जॉन सीना भी शिरकत लेने वाले हैं. इनके अलावा, माइक टायसन, जीन-क्लाउड वैन डेम, कैलम डाउन हिटमेकर रेमा, निक जोनस जैसे नाम शामिल हैं.
अनंत अंबानी और राधिका मर्चेंट की शादी मुंबई के जियो वर्ल्ड कन्वेंशन सेंटर में होने वाली है. शादी से पहले मुंबई पुलिस ने एक एडवाइजरी भी जारी की है जिसमें उन्होंने बताया कि वहां से आने वाले कुछ रूट को डायवर्ट किए जाएंगे.