Loksabha Election 2024: भोपाल ( Bhopal ) में 12 अप्रैल नामांकन प्रक्रिया शुरू की गई थी. जो 19 अप्रैल तक चली, जिसमें 28 उम्मीदवारों ने 41 नामांकन भरे थे. कई प्रत्याशियों ने 3 से 4 नामांकन भरा है. भोपाल कलेक्टर कौशलेंद्र विक्रम सिंह ने बताया कि उनकी मौजूदगी में फॉर्म जांच की गई है.
इस दौरान कांग्रेस पार्टी को तरफ से डमी के रूप में नामांकन दाखिल करने वाली जयश्री हरिकरण के 3 नॉमिनेशन निरस्त कर दिए गए हैं. वहीं एक निर्दलीय प्रत्याशी का नामांकन सही है. इसी तरह सोमश्री, प्रकाश और एके जीलानी के नामांकन भी निरस्त हो गए हैं. नामांकन की जांच की प्रक्रिया एक घंटे में पूरी हो गई.
भोपाल की चुनावी सीट पर अब सिर्फ 25 कैंडिडेट बचे हैं. 22 अप्रैल यानी सोमवार दोपहर 3 बजे तक नाम वापसी करने का समय दिया गया है. ऐसे में हम आज चाय पर चर्चा कार्यक्रम में भोपाल की जनता से जानेंगे कि उनका मूड क्या है.