menu-icon
India Daily

Lok Sabha Elections 2024: आखिरी चरण की 'लड़ाई', सरकार बनाने का दावा किसका है हाई?

Lok Sabha Elections 2024: लोकसभा चुनाव के आखिरी यानी 7वें चरण के लिए 1 जून को मतदान डाले जाएंगे. आखिरी चरण की लड़ाई में 8 राज्यों की 57 सीटों पर चुनाव होने हैं. आखिरी चरण में 10.06 करोड़ वोटर 904 उम्मीदवारों का भाग्य तय करेंगे. 1 जून के बाद  सभी को 4 जून यानी चुनावी नतीजों के दिन का बेसब्री से इंतजार रहेगा. 7वें चरण में 199 प्रत्याशी दागी है जबकि 299 प्रत्याशी करोड़पति हैं. आखिरी चरण में 11 फीसदी प्रत्याशी महिला हैं.

सातवें चरण में पंजाब की 13 सीटें पर चुनाव होंगें. यहां से 328 प्रत्याशी चुनावी मैदान में हैं. वहीं, उत्तर प्रदेश की 13 सीटों पर भी मतदान डाले जाएंगे. यहां से 144 प्रत्याशी अपनी किस्मत आजमा रहे हैं. इसके अलावा पश्चिम बंगाल की 9 सीटों पर 124, बिहार की 8 सीटों पर 134, ओडिशा की 6 सीटों पर 66, हिमाचल की 4 सीटों पर 37, झारखंड की 3 सीटों पर 52 और  चंडीगढ़ की 1 सीट पर 19 प्रत्याशी मैदान में हैं.