share--v1

Business Idea: 10 मिनट में 10 हजार कमाएं, जानें घर बैठे लखपति बनने का सबसे आसान फंडा

Buisness Idea: क्या आप भी गूगल पर सर्च सकते हैं कि ऑनलाइन पैसा कैसे कमाएं? तो आइये, आज आपको बताते हैं घर बैठे पैसा कमाने का सबसे आसान फंडा.

auth-image
Srishti Srivastava
Last Updated : 20 September 2023, 11:19 PM IST
फॉलो करें:

Buisness Idea: कम आमदनी और जरा-सी सेविंग से परेशान मध्यम वर्ग के लोग अक्सर ही गूगल से यह सवाल करते हैं कि घर बैठे पैसा कैसे कमा सकते हैं? इतना ही नहीं, लोग यह भी सर्च करते हैं कि मोबाइल की मदद से 10 मिनट में कैसे पैसा कमा सकते हैं. इन सवालों का सीधा कारण है बढ़ती महंगाई और बेरोजगोरी. खैर, आज हम आपके लिए लेकर घर बैठे बड़ी आसानी से पैसे कमाने का सबसे सरल तरीका. इन तरीकों से आप निश्चित तौर से महज 10 मिनट में हजारों रुपये कमा सकते हैं. 

यह भी पढ़ें- पढ़ाई लंदन से, वेकेशन मालदीव में.. फिर शादी के लिए राजस्थान ही क्यों चुनती हैं हसीनाएं?

ईमेल सर्विस का लें सकतें सहारा

ऑनलाइन कमाई के लिए कई सारे प्लेटफॉर्म मौजूद हैं. उनमें से कुछ घर बैठे मोटी कमाई भी कराते हैं. तो अगर आप भी कम समय में ज्यादा पैसों की कमाई करना चाहते हैं तो ईमेल सर्विस का सहारा ले सकते हैं. बेहद कम लोग जानते हैं कि ईमेल पढ़कर भी आसानी से पैसा कमाया जा सकता है. ऐसी कई वेबसाइट्स हैं जो राजाना ईमेल पढ़ने के लिए हजारों रुपये ऑफर करती हैं. 

यह भी पढ़ें- खाली पेट इस जूस को पीने से घोड़े से भी तेज दौड़ता है दिमाग

1.www.moneymail.in

इस वेबसाइट पर रोजाना 15 मिनट ईमेल पढ़कर आप कमाई कर सकते हैं. इस वेबसाइट के जरिए बड़ी आसानी से 10 से 15 हजार रुपये महीना तक की कमाई हो जाती है. दरअसल, इस वेबसाइट पर एक ईमेल पढ़ने के लिए 20 पैसे से लेकर 200 रुपये तक दिए जाते हैं. इसके लिए आपको हर रोज अपने अकाउंट पर लॉगइन करना होगा और सारे ईमेल को पढ़ना होगा.

यह भी पढ़ें- शादी से पहले प्रेग्नेंट हुई थीं ये हसीनाएं, लिस्ट में तीसरी वाली का नाम जान लगेगा झटका

2.www.paisalive.com

यह काफी फायेदमंद वेबसाइट है. इसपर आप बिना किसी निवेश के कमाई कर सकते हैं. इस वेबसाइट पर जैसे ही आप अपना अकाउंट बनाएंगे तो 99 रुपये क्रेडिट हो जाते हैं. इसके बाद इनबॉक्स में हर एक ईमेल को पढ़ने के लिए 25 पैसे लेकर 5 रुपये तक मिलते हैं. 

यह भी पढ़ें- इस डिजाइनर का लहंगा पहनने वाली हैं परिणीति, जानें किस रंग का होगा शादी का जोड़ा!

3.www.matrixmails.com

ये वेबसाइट स्टूडेंट्स के लिए काफी अच्छी है. इस वेबसाइट के माध्यम से आप ईमेल पढ़ते हुए ऑफर्स के माध्यम से साइट को विजिट करें और अन्य लोगों पर इसकी जानकारी पहुंचा सकते हैं. जिसके लिए आपको 25 से लेकर 50 डॉलर यानी हर रोज 3000 रुपए घंटे का दिया जाता है.