share--v1

Qi2 charging Technology: जानिए Qi2 टेक्नोलॉजी के बारे में जिसमें बगैर चार्जर के चार्ज हो सकेंगे स्मार्टफोन

Qi2 charging: यूजर्स को अपना स्मार्टफोन चार्ज करने के लिए अब चार्जर की जरूरत नहीं होगी. अब आप Qi2 तकनीक की मदद से अपना फोन वायरलेस तरीके से फटाफट चार्ज कर सकेंगे.

auth-image
Shubhank Agnihotri
Last Updated : 01 October 2023, 07:37 PM IST
फॉलो करें:

Qi2 charging: अपने स्मार्टफोन को चार्ज करने के लिए हम सभी वायर्ड चार्जिंग का प्रयोग करते हैं. इसके लिए आपको अपने साथ चार्जर साथ लेकर चलना होता है.  वायर्ड चार्जर के इस्तेमाल करने पर हमें कई तरह की परेशानियों से भी दो चार होना पड़ता है. जैसे- एडाप्टर का खराब हो जाना, केबल का टूटना आदि. इस  तरह की समस्याओं से निजात दिलाने के लिए वायरलेस चार्जिंग को स्मार्टफोन में जगह दी गई. महंगे प्रीमियम स्मार्टफोन्स में आपको वायरलेस चार्जिंग की सुविधा मिलती है.

 

वायरलेस चार्जिंग में होगा सुधार

रिपोर्ट के अनुसार, वायरलेस चार्जिंग में आपको न तो एडाप्टर की जरूरत है और न ही कोई केबल और न ही चार्जिंग पोर्ट की.  वायरलेस चार्जिंग को हैंडी बनाने के लिए आपको अपने स्मार्टफोन्स में जल्द ही Qi2 चार्जिंग का सपोर्ट मिलेगा. इससे आपका फोन बेहद जल्द चार्ज होगा और आपको चार्जर कैरी करने की झंझट से छुटकारा भी दिलाएगा.

क्या है Qi2 तकनीक?

रिपोर्ट के अनुसार,  Qi2  एक नया वायरलेस चार्जिंग स्टैंडर्ड है जो इसे तकनीक को और नेक्स्ट लेवल पर ले जाता है. इस तकनीक में दो स्मार्टफोन के बीच 15 वॉट की तेज चार्जिंग को पाने के लिए डिवाइस  मैग्नेटिक एलाइनमेंट और अलग फ्रीक्वेंसी का इस्तेमाल करते हैं. मैग्नेट की मदद से डिवाइस और चार्जर ढंग से ऑनलाइन हो जाते हैं और वायरलेस चार्जिंग की एफिशिएंसी बढ़ जाती है और फोन जल्दी से चार्ज हो जाते हैं.

चार्जिंग के लिए बन सकता है नया इंडस्ट्री स्टैंडर्ड 


Qi2 को वायरलेस पावर कंसोर्टियम (WPC) द्वारा तैयार किया गया है. यह वायरलेस चार्जिंग के स्टैंडर्ड को बढ़ावा देने वाली कंपनियों का एक समूह है. Qi2 वायरलेस चार्जिंग के लिए एक नया इंडस्ट्री स्टैंडर्ड बन सकता है क्योंकि यह तकनीक स्मार्टफोन, मोबाइल डिवाइसेज, और स्मार्टवॉच को तेजी और सुरक्षित तरीके से चार्ज करने की सुविधा प्रदान करती है.

 

यह भी पढ़ेंः West Bengal on EV: सरकारी ऑफिस में प्रयोग होंगी सिर्फ इलेक्ट्रिक गाड़ियां, इस राज्य ने जारी किया फरमान