नई दिल्ली: देश भर के कई हिस्सों में हो रही भारी बारिश से लोग प्रभावित हैं. भारी बारिश के कारण शहर शहर में बाढ़ जैसे हालात बने हुए हैं. कुदरत के इस कहर ने कहीं सड़क, पुल को बहा दिया है तो कहीं गाड़ियां भी बह गईं हैं. पानी में गाड़ियों के बहने का कई वीडियो सोशल मीडिया पर आए दिन सामने आ रहा है. कुदरत के इस कहर से लोगों के जान-माल का भारी नुकसाान हुआ है. अब ऐसे में सबसे बड़ा सवाल है की क्या बारिश के दौरान हुई इस नुकसान की क्या इंश्योरेंस कंपनी भरपाई करेगी.
इंश्योरेंस लेते वक्त रखें ध्यान
अगर आप भी चाहते हैं कि बारिश के कारण वाहन को हुए नुकसान के लिए आपको इंश्योरेंस मिले तो इसके लिए आपको बीमा लेते वक्त कुछ बातों का ध्यान रखना होगा. आज भी ज्यातातौर लोग अपने वाहनों का बीमा सिर्फ फाईन से बचने के लिए करते हैं. वाहन बीमा कराते समय ऐशा कभी नहीं सोचें. बल्कि इस बात का ध्यान रखें कि जिस बीमा को आप खरीद रहें हैं उसमें प्राकृतिक आपदाओं से हुए नुकसान की भरपाई का प्रवधान है या नहीं. प्राकृतिक आपदाओं से हुए नुकसान को कवर करने के लिए ऐसे बीमा को चुनें जिसमें भारी इंजन कवर शामिल हो. वाहन कानून-1988 के अनुसार प्राकृतिक आपदा से होने वाले नुकसान ऑन डैमेज कवर में आते हैं. इसलिए ऐसी बीमा पॉलिसी चुनें, जिसमें इंजन सुरक्षा एड-ऑन का ऑप्शन मिले.
ये भी पढ़ें: हर साल मानसून में इस स्कूल में आती है बाढ़, तो फिर क्यों होता है बच्चों के भविष्य के साथ खिलवाड़ ?
क्या है कॉम्प्रिहेंसिव मोटर इंश्योरेंस
अगर आपने अपने वाहन के लिए कॉम्प्रिहेंसिव मोटर इंश्योरेंस लिया है, तो प्राकृतिक आपदा से अपने वाहन को होने वाले नुकसान के लिए क्लेम कर सकते हैं. इसके लिए आपको संबंधित बीमा कंपनी से संपर्क कर क्लेम फॉर्म को भरना होगा. इसके बाद जरूरी डॉक्यूमेंट्स के साथ क्लेम फॉर्म को सबमिट करें. क्लेम अप्लाई करने के बाद कंपनी की करफ से आपके वाहन की जांच की जाएगी. और फिर जांच पूरी होने के बाद आपका इंश्योरेंस क्लेम आ जाएगा.
ये भी पढ़ें: भारी बारिश के चलते रेलवे को रद्द करनी पड़ी यह सभी ट्रेनें, देखिए लिस्ट