menu-icon
India Daily

SBI के रूपे क्रेडिट कार्ड से कर सकेंगे UPI ट्रांजैक्शन, जानिए कैसे

भारतीय स्टेट बैंक (SBI) के क्रेडिट कार्ड को UPI से लिंक करके लेनदेन किया जा सकता है.

auth-image
Edited By: Shubhank Agnihotri
SBI के रूपे क्रेडिट कार्ड से कर सकेंगे UPI ट्रांजैक्शन, जानिए कैसे

 

नई दिल्लीः भारतीय स्टेट बैंक  (SBI) के क्रेडिट कार्ड को UPI से लिंक करके लेनदेन किया जा सकता है. यूपीआई ऐप्स के साथ एसबीआई के रूपे क्रेडिट कार्ड को रजिस्टर कर इस सुविधा का लाभ उठाया जा सकता है. हम आपको एसबीआई के रूपे क्रेडिट कार्ड को यूपीआई से लिंक करने की पूरी प्रक्रिया बता रहे हैं.

जानिए यदि UPI ऐप आपके फोन में न हों तो इन प्रोसेस से आप एसबीआई के क्रेडिट कार्ड को लिंक कर सकते हैं .

- पहले यूपीआई ऐप को अपने फोन में प्ले स्टोर से डाउनलोड करें.

- यूपीआई ऐप पर अपना मोबाइल नंबर रजिस्टर करें

- रजिस्ट्रेशन के बाद ऐड क्रेडिट कार्ड या लिंक क्रेडिट कार्ड का विकल्प चुनें


- क्रेडिट कार्ड जारीकर्ता की सूची से एसबीआई क्रेडिट कार्ड चुनें

- लिंक करने के बाद आप अपना एसबीआई रूपे क्रेडिट कार्ड चुनें


- इसके बाद क्रेडिट कार्ड के लास्ट 6 डिजिट और कार्ड की एक्सपायरी डेट डालें


- अपना 6 अंकों का UPI पिन सेट करें. इसके बाद SBI रूपे क्रेडिट कार्ड के जरिे आप लेनदेन कर सकेंगे.

 

एनपीसीआई ने लॉन्च किया 
रुपे एक घरेलू प्लास्टिक कार्ड है जिसको नेशनल पेमेंट कारपोरेशन ऑफ इंडिया ने लॉन्च किया था. इसका प्रमुख कार्य देश के अंदर पेमेंट सिस्टम का एकीकरण करना है..देश के सभी प्रमुख बैंक रूपे डेबिट कार्ड जारी करते हैं. यह दूसरे कार्ड (यूरो पे, मास्टर,कार्ड, वीजा) जैसा ही है. रूपे कार्ड का ट्रांजैक्शन लागत कम होने के कारण इसकी प्रोसेसिंग तेज होती है.

 

पिछले महीने हुई थी घोषणा

ग्लोबल फिनटेक फेस्टिवल में पिछले महीने यानी 21 जुलाई को रिजर्व बैंक ऑफ इंडिया के गवर्नर शक्तिकांत दास ने रूपे क्रेडिट कार्ड को UPI नेटवर्क पर लॉन्च किया था.

 

यह भी पढ़ेंः ट्रेन के इस टिकट पर कर सकते हैं 56 दिन का सफर, जानिए कैसे मिलेगा इसका फायदा