menu-icon
India Daily

बेहद सस्ता मिल रहा यह शेयर, दे सकता है 67% तक का दमदार रिटर्न!

ब्रोकरेज मोनार्क कैपिटल ने कंपनी के शेयर को BUY रेटिंग देते हुए 1230 का टार्गेट प्राइस रखा है. फर्म ब्रोकरेज का मानना है कि कंपनी इंटीग्रेटेड फैसिलिटीज मैनेजमेंट सर्विसेज (IFMS) क्षेत्र एक उभरती हुई लीडर है.

auth-image
Sagar Bhardwaj
Multibagger Stock
Courtesy: pexels

Share Market News: शेयर बाजार से पैसा कमाना इतना भी कठिन काम नहीं. बस इसके लिए सही समय पर सही शेयर में निवेश की जरूरत होती है. आज हम आपको एक ऐसा शेयर बताने जा रहे हैं जो आपको बेहद कम समय में 67-70 प्रतिशत का रिटर्न दे सकता है. इस शेयर का नाम है क्रिस्टल इंटीग्रेटेड सर्विसेज लिमिटेड (Krystal Integrated Services Ltd).

52 वीक हाई से 27% सस्ता

फिलहाल यह शेयर अपने 52  हफ्ते के हाई से 27 प्रतिशत नीचे कामकाज कर रहा है और अब इस स्मॉल कैप शेयर में फिर से तेजी के संकेत दिख रहे हैं. लंबे समय के निवेशकों को इस शेयर में वर्तमान प्राइस से खरीदारी करने पर 67 प्रतिशत तक का मुनाफा हो सकता है.

दमदार ऑर्डर बुक, मजबूत फाइनेंशियल

कंपनी की वित्तीय स्थिति काफी मजबूत नजर आ रही है. इसके अलावा इस कंपनी को कई सारे सरकारी प्रोजेक्ट भी मिले हैं जो कंपनी की ऑर्डर बुक को मजबूत कर रहे हैं.

इसी साल लिस्ट हुई थी कंपनी

Krystal Integrated Services Ltd इसी साल मार्च में शेयर बाजार में लिस्ट हुई थी और  फिलहाल कंपनी का शेयर अपने लिस्टिंग प्राइस 785 से नीचे कामकाज कर रहा है. हालांकि यह अभी अपने IPO प्राइस 715 से ऊपर है.

शेयर में दिख रहे मजबूती के संकेत
फिलहाल कंपनी का शेयर 750 के लेवल पर है. टेक्निकल और फंडामेंटल के आधार पर यह स्टॉक दमदार तेजी के संकेत दे रहा है.

1230 तक का लेवल कर सकता है टच

हाल ही में, ब्रोकरेज मोनार्क कैपिटल ने कंपनी के शेयर को BUY रेटिंग देते हुए 1230 का टार्गेट प्राइस रखा है. फर्म ब्रोकरेज का मानना है कि कंपनी इंटीग्रेटेड फैसिलिटीज मैनेजमेंट सर्विसेज (IFMS) क्षेत्र एक उभरती हुई लीडर है.

Disclaimer: यह लेख केवल जानकारी के उद्देश्य से लिखा गया है. किसी भी निवेश से पहले अपने वित्तीय सलाहकार की राय जरूर लें.