देश की प्रमुख बैंकों कोटक महिंद्रा, आईसीआईसीआई, यस बैंक ने हाल ही में फिक्स्ड डिपॉजिट (FD) पर मिलने वाले ब्याज में बढ़ोतरी की है. अगर आप FD में निवेश करने जा रहे हैं तो निवेश से पहले विभिन्न बैंकों द्वारा एफडी पर दिए जाने वाले ब्याज को कंपेयर करना बेहतर होगा. ऐसा करने से आप अच्छा रिटर्न पा सकते हैं.
1 साल 2 साल 3 साल 5 साल
ICICI 6.70% 7.10% 7% 7%
यस बैंक 7.25% 7.25% 7.25% 7.25%
कोटक महिंद्रा 7.10% 7.10% 6.50% 6.20%
पोस्ट ऑफिस टाइम डिपॉजिट 6.90% 7% 7% 7.50%
SBI 6.80% 7% 6.50% 6.50%
बता दें कि एफडी पर मिलने वाले ब्याज पर आपको टैक्स देना होता है. आप एक साल में एफडी पर जो ब्याज कमाते हैं वह आपकी सालाना आमदनी में जुड़ता है. आप किस टैक्स स्लैब में आते हैं ये आपकी आमदनी पर निर्भर करता है. एफडी को अन्य स्रोतों से होने वाली आय के तौर पर गिना जाता है इसलिए इसे टैक्स डिडक्टेड एट सोर्स या TDS के तहत चार्ज किया जाता है. जब आपका बैंक एफडी पर मिलने वाली ब्याज को आपके अकाउंट में जमा कराता है उसी समय वह इस रकम में से टीडीएस काट लेता है.
अगर आपके बैंक ने एफडी की ब्याज पर टीडीएस काट लिया है और अगर आपकी कुल आय इनकम टैक्स के दायरे में नहीं आती तो आप काटे गए टीडीएस को टैक्स फाइल करते समय क्लेम कर सकते हैं. यह आपके अकाउंट में वापस कर दिया जाएगा.
यह भी पढ़ें: प्रॉपर्टी में निवेश करना होगा आसान, सेबी ने नए नियमों को दी मंजूरी