menu-icon
India Daily

फेस्टिव सीजन में बेहद सस्ती ब्याज दरों पर होम लोन दे रहे ये बैंक, प्रोसेसिंग फीस और अन्य चार्जेज से भी मुक्ति

महंगाई के इस दौर में अपने सपनों का घर बनाने के लिए ही होम लोन ही एकमात्र विकल्प बचता है. एक आम आदमी के लिए होम लोन के बिना घर बनाना संभव ही नहीं है.

auth-image
Edited By: Sagar Bhardwaj
फेस्टिव सीजन में बेहद सस्ती ब्याज दरों पर होम लोन दे रहे ये बैंक, प्रोसेसिंग फीस और अन्य चार्जेज से भी मुक्ति

Home Loans: इस महंगाई के दौरान में जहां एक आम इंसान को रोजमर्रा की जरूरतें पूरा करने के लिए जद्दोजहत करनी पड़ती हो, ऐसे में उसके लिए अपने सपनों का घर खरीदना भला कैसे संभव है? घर खरीदने के लिए होम लोन ही उसके पास एकमात्र विकल्प बचता है लेकिन आज होम लोन भी इतने महंगे हो गए हैं कि उसे लेने में भी आदमी सौ बार सोचता है.

अगर आप भी घर खरीदने के लिए होम लोन लेने की योजना बना रहे हैं तो आज हम आपको कुछ ऐसी बैंकों के बारे में बताने जा रहे हैं जो फेस्टिव सीजन में किफायती दरों पर होम लोन मुहैया करा रहे हैं.

बैंक ऑफ बड़ौदा

  • बैंक ऑफ बड़ौदा यानी BoB के फेस्टिव होम लोन ऑफर  8.40 फीसदी की ब्याज से शुरू हो रहे हैं.
  • स्पेशल ऑफर के तहत सरकारी प्रोजेक्ट्स या टेकओवर केस के साथ पूरी तरह से कंपलीट प्रोजेक्ट्स के लिए खास ब्याज दरों की पेशकश की जा रही है.
  • वहीं होम लोन लेने वाली महिलाओं को ब्याज दरों में स्पेशल ऑफर दिया जा रहा है. वहीं सैलरी अकाउंट्स, बिजनेस अकाउंट्स और फैमिली अकाउंट होल्डर के लिए सस्ती ब्याज दरों पर होम लोन दिए जा रहे हैं.
  • इसके अलावा जीरो प्रोसेसिंग फीस के साथ रियायती अपफ्रंट फीस का भी ऑफर दिया जा रहा है.

SBI

देश का सबसे बड़ा सरकारी बैंक स्टेट बैंक ऑफ इंडिया (SBI) जीरो प्रोसेसिंग फीस और रियायती दरों पर होम लोन मुहैया करा रहा है.

HDFC

देश का सबसे बड़ा प्राइवेट बैंक 8.35 फीसदी की ब्याद दरों पर होम लोन दे रहा है. इसके अलावा प्रोसेसिंग फीस पर 50 फीसदी की छूट दी जा रही है.

सेंट्रल बैंक ऑफ इंडिया

सेंट्रल बैंक ऑफ इंडिया 8.35 फीसदी के इंटरेस्ट रेट पर होम लोन ऑफर कर रहा है. इसके अलावा होम लोन पर जीरो प्रोसेसिंग फीस के साथ प्रीपेमेंट चार्ज से भी छूट दी जा रही है.

PNB

पीएनबी ग्राहकों को 8.40 फीसदी के ब्याज पर होम लोन दे रहा है. ग्राहकों को प्रोसेसिंग फीस और डॉक्यूमेंटेशन चार्ज से भी छूट दी गई है.

इंडसइंड बैंक

इंडसइंड बैंक के कस्टमर 30 साल के लिए रीपेमेंट टेन्योर ले सकते हैं. वहीं एनआरआई कस्टमर्स के लिए खास ऑफर दिए जा रहे हैं.

केनरा बैंक

केनरा बैंक 8.40 फीसदी के ब्याज पर होम लोन दे रहा है. इसके साथ जीरो प्रोसेसिंग फीस और डॉक्यूमेंटेशन चार्ज से भी छूट दी जा रही है.

एक्सिस बैंक

एक्सिस बैंक कुछ विशेष होम लोन के लिए 12 महीने यानी सालभर की ईएमआई माफ कर रहा है.

यूनियन बैंक

यूनियन बैंक जीरो प्रोसेसिंग फीस पर होम लोन दे रहा है.

बैंक ऑफ इंडिया

बैंक ऑफ इंडिया 8.30 फीसदी की ब्याज पर होम लोन दे रहा है. इसके अलावा जीरो प्रीपेमेंट की सुविधा भी ग्राहकों को दी जा रही है.

यह भी पढ़ें: बाजार में लौटेगी तेजी या जारी रहेगी गिरावट, निवेश से पहले जान लें एक्सपर्ट्स की राय