भारत के दानवीरों की लिस्ट में एचसीएल टेक्नोलॉजीज लिमिटेड कंपनी के संस्थापक शिव नादर ने एक बार फिर से शीर्ष स्थान हासिल किया है. पांच साल के भीतर उन्होंने भारत के दानवीरों की लिस्ट में तीसरी बार शीर्ष स्थान हासिल किया है. एडेलगिव-हुरुन इंडिया परोपकार सूची 2024 की लिस्ट में शिव नादर ने टॉप किया है.
कितना करते हैं दान
भारत के टॉप-10 दानवीर
इसके अलावा भारत के टॉप-10 दानवीरों की लिस्ट में बजाज परिवार (352 करोड़), कुमार मंगलम बिड़ला और उनका परिवार (334 करोड़), गौतम अडाणी (330 करोड़), नंदन नीलेकणी (307 करोड़), कृष्णा चिवुकला जिन्होंने आईआईटी मद्रास को 228 करोड़ दान किए, अनिल अग्रवाल और उनका परिवार (181 करोड़), सुस्मिता और सुब्रतो बागची (179 करोड़), और रोहिणी नीलेकनई ( 154 करोड़) शामिल हैं.
देश में कुल कितने महादानी
इस लिस्ट के 11वें एडिशन में इस बार 96 नए दानवीरों को शामिल किया गया है, जिससे देश में कुल दानवीरों की संख्या 203 हो गई है, जिन्होंने 2023-24 में कुल 8,783 करोड़ रुपए दान किये हैं जिनमें से शीर्ष 10 ने कुल 4,625 करोड़ दान किये हैं.
सबसे युवा दानवीर कौन
जेरोधा कंपनी के को-फाउंडर निखिल कामथ (38) भारत के सबसे युवा दानवीर हैं. अठारह परोपकारियों ने 100 करोड़ से अधिक का वार्षिक दान दिया, 30 ने 50 करोड़ से अधिक का दान दिया, और 61 ने 20 करोड़ से अधिक का दान दिया.