share--v1

भारी बारिश को लेकर कई राज्यों मे स्कूल बंद, मौसम विभाग ने जारी किया हाई एलर्ट

Schools closed: भारी बरसात में काफी दिक्कतों का सामना करना पड़ रहा है. इस बीच छात्रों और स्कूल स्टाफ की सुरक्षा को ध्यान रखते हुए दिल्ली, हिमाचल प्रदेश,नैनीताल समेत कई राज्यों में शिक्षण संस्थानों को बंद करने का फैसला लिया गया है.

auth-image
Avinash Kumar Singh
Last Updated : 10 July 2023, 04:50 AM IST
फॉलो करें:

 नई दिल्ली : राजधानी दिल्ली से लेकर देश के तमाम राज्यों में बारिश ने लोगों के जीवन को प्रभावीत किया है.  नदी-नाले उफान पर हैं, सड़कें डूबी हुई हैं. ऐसे में लोगों को  भारी बरसात में काफी दिक्कतों का सामना करना पड़ रहा है. इस बीच छात्रों और स्कूल स्टाफ की सुरक्षा को ध्यान रखते हुए दिल्ली, हिमाचल प्रदेश,नैनीताल समेत कई राज्यों में शिक्षण संस्थानों को बंद करने का फैसला लिया गया है.

दिल्ली में भारी बरसात और मौसम विभाग की चेतावनियों को देखते हुए सोमवार को दिल्ली के सभी स्कूलों को एक दिन के लिए बंद करने का फैसला किया गया है. दिल्ली के सीएम अरविंद केजरीवाल ने खुद इसका ऐलान किया है. तो वहीं हरियाणा के गुरुग्राम प्रशासन ने कल यानि सोमवार को जिले के सभी स्कूलों को बंद रखने का आदेश जारी किया है. दरअसल गुरुग्राम समेत पूरे उत्तर भारत में कल से भारी बारिश हो रही है,जिसके चलते ये फैसला लिया गया है. तो वहीं  नैनीताल जिले के कक्षा 1 से 12वीं तक के सभी सरकारी और प्राइवेट स्कूल 10 से 13 जुलाई 2023 बंद रहेंगे.

यह भी पढ़ें:  NOIDA: भारी बारिश से बिगड़े हालात, डीएम ने दिए सभी स्कूलों में छुट्टी के आदेश, पढ़ें डिटेल

तो वही अगर हम देवभूमी उत्तराखण्ड की बात करें तो वहां भी कई इलाकों में बारिश का सितम जारी है. बारिश के चलते कई जगहों पर सड़के बंद हुई है तो कई जगहों पर मकानों को नुकसान पहुंचा है. मौसम विभाग ने अगले चार दिन के लिए कई जगहों पर भारी बारिश का पुर्वानुमान व्यक्त करते हुए अलर्ट जारी किया है. इसको देखते हुए नैनीताल जिले में स्कूल को चार दिन के लिए बंद कर दिया गया है.

मौसम विभाग ने अगले कुछ दिनों तक भारी बारिश की संभावना जताई है ऐसे में गाजियाबाद जिला प्रशासन ने संज्ञान लेते हुए जिला प्रशासन ने स्कूलों की छुट्टी कर दी है. जारी हुए आदेश के मुताबिक भारी बारिश की संभावना के मद्देनजर 1 से लेकर 12वीं तक के स्कूल 10 और 11 जुलाई को बंद रहेंगे. इस तरह जिले में 10 से लेकर 16 जुलाई तक स्कूलों में छुट्टी रहेगा.

मौसम विभाग ने दिल्ली समेत देश के कई राज्यों में भारी बारिश को लेकर अलर्ट जारी किया है. मौसम विभाग के मुताबिक अगले 2 दिनों तक जम्मू-कश्मीर, हिमाचल प्रदेश और उत्तराखंड में भारी बारिश की संभावना है. इसके साथ ही पंजाब, हरियाणा, यूपी और पूर्वी राजस्थान में भी अगले दो दिनों में भारी बारिश होने का अलर्ट जारी किया गया है.

यह भी पढ़ें:  राहुल गांधी के धान रोपने पर असम सीएम हिमंत बिस्वा सरमा ने कसा तंज, कहा- 'राजकुमार की इच्छा...'