share--v1

भारी बारिश के चलते रेलवे को रद्द करनी पड़ी यह सभी ट्रेनें, देखिए लिस्ट

Cancelled Trains: अजमेर में रेलवे पटरियों पर पानी भर जाने से एक दर्जन से ज़्यादा ट्रेन्स रद्द कर दी गई जिससे कई ट्रेन्स का आवागमन प्रभावित रहेगा.

auth-image
Avinash Kumar Singh
Last Updated : 11 July 2023, 05:23 AM IST
फॉलो करें:

नई दिल्ली: राजस्थान सहित उत्तर भारत में भारी बारिश के कारण राष्ट्रीय राजधानी से लेकर जयपुर अजमेर माउंट आबू में जनजीवन प्रभावित रहा. जयपुर के एसएमएस अस्पताल के एक वार्ड में पानी घुस गया तो ऐसे ही अजमेर अस्पताल के वार्ड में भी पानी भर गया. अजमेर में रेलवे पटरियों पर पानी भर जाने से एक दर्जन से ज़्यादा ट्रेन्स रद्द कर दी गई जिससे कई ट्रेन्स का आवागमन प्रभावित रहेगा. वहीं कल रात को पानी के तेज बहाव में राजस्थान लोक सेवा आयोग का एक कर्मचारी बह गया.

रेलवे द्वारा सरहिंद-नांगल डेम, चंडीगढ-सानेहवाल, सहारनपुर-अम्बाला, अम्बाला-बठिण्डा एवं अम्बाला-दिल्ली रेलखण्डों के बीच पानी भराव हो जाने के कारण रेल यातायात प्रभावित हुआ है. मुख्य जनसंपर्क अधिकारी के मुताबिक अजमेर मण्डल से ये सभी रेल सेवाएं प्रभावित हुई है. 

रद्द रेल सेवाएं-

गाडी संख्या 12984, चंडीगढ-अजमेर  10.07.2023 को रद्द 

गाडी संख्या 12983, अजमेर-चंडीगढ दिनांक 11.07.2023 को रद्द 

गाडी संख्या 19412, दौलतपुर चौक-साबरमती दिनांक 11.07.2023 को रद्द 

गाडी संख्या 19613, अजमेर-अमृतसर दिनांक 10.07.2023 को रद्द 

गाडी संख्या 19612, अमृतसर- अजमेर दिनांक 11.07.2023 को रद्द 

आंशिक रद्द रेल सेवाएं-

1. गाडी संख्या 19411- साबरमती-दौलतपुर चौक रेल सेवा जो दिनांक 09.07.23 को साबरमती से प्रस्थान करने वाली रेलसेवा अम्बाला तक संचालित. मतलब यह रेलसेवा अम्बाला-दौलतपुर चौक स्टेशनों के मध्य आंशिक रद्द हुई है.

2. गाडी संख्या 19412- दौलतपुर चौक-साबरमती रेलसेवा का दिनांक 10.07.23 को दौलतपुर चौक के स्थान पर अम्बाला स्टेशन से संचालन मचलब यह रेल सेवा दौलतपुर चौक-अम्बाला स्टेशनों के मध्य आंशिक रद्द हुई है.  

3. गाड़ी संख्या 12413- अजमेर-जम्मूतवी रेल सेवा दिनांक 10.07.2023 को अजमेर से प्रस्थान करने वाली रेल सेवा फुलेरा तक संचालित मतलब यह रेल सेवा फुलेरा-जम्मूतवी के मध्य आंशिक रद्द हुई है.