share--v1

फ्लैट की कीमत 6 करोड़ लेकिन मिल रहा मात्र 100 रुपए, ये है खरीदने का तरीका

Cheap Houses: घर खरीदना कोई आम बात नहीं है, कई बार ऐसा देखा जाता है कि धर खरीदने के लिए लोगों को अच्छी खासी रकम का इंतजाम करना होता है लेकिन एक जगह ऐसा है जहां आप मजह 103 रुपए में घर खरीद सकते हैं.

auth-image
Purushottam Kumar
Last Updated : 17 September 2023, 07:49 AM IST
फॉलो करें:

Cheap Houses: प्रॉपर्टी खरीदना कोई आम बात नहीं होती है. प्रॉपर्टी खरीदने के लिए लोगों को एक अच्छी खासी रकम का इंतजाम करना होता है. कई बार तो ऐसा देखा जाता है कि प्रॉपर्टी खरीदने के लिए लाखों में भी नहीं सीधा करोड़ों में बात होती है. बड़े शहरों जैसे कि दिल्ली, मुंबई में तो प्रॉपर्टी के रेट आसमान छू रहे हैं. 

एक मध्यवर्गीय परिवार के लिए बड़े शहरों में घर खरीदना सपने जैसा है लेकिन अगर हम कहें कि एक जगह ऐसी है जहां घर खरीदने के लिए आपको सिर्फ 103 रुपए देंगे तो आपकी प्रतिक्रिया क्या होगी. खास बात यह है कि इन घरों की असली कीमत 6.6 करोड़ रुपए से भी अधिक है. निश्चित और पर आप भी हैरान हो गए होंगे तो चलिए आपको विस्तार से बताते हैं.

ये भी पढ़ें: दिल्ली में ऑटो रिक्शा वाले अब मनमाने डंग से नहीं वसूल पाएंगे पैसा, सरकार ने जारी किया फरमान

काफी किफायती हैं ये हर

कोर्निश टाउन सेंटर के कॉर्नवाल काउंसिल की ओर से उन लोगों के लिए यह कदम उठाया जिन्हें घर मिलने में परेशानी हो रही है. ऐसे लोगों के लिए काउंसिल की ओर से किफायती रेट पर घर उपलब्ध कराने पर जोर दिया गया है. ये घर इतने किफायती हैं कि हर कोई इन्हें खरीदना चाहता है लेकिन सभी को यह घर नहीं मिल रहा हैं.

कहां है मिल रहे हैं ये घर

अगर आप भी इस घर को खरीदने के लिए सोच रहे हैं तो आपको बता दें ये घर भारत में नहीं बल्कि इंग्लैंड में मिल रहे हैं. इंग्लैंड में उपलब्ध इन घरों की कीमत एक पाउंड है यानी कि 103 रुपए. हालांकि, बाजार में इन घरों की असली कीमत 6.6 करोड़ रुपए हैं. 
आपको बता दें, कोर्निश टाउन सेंटर के कॉर्नवाल काउंसिल की ओर से ऐसे 11 घर हैं जिसकी कीमत महज 103 रुपए रखी गई है. 11 कोस्टगार्ड फ्लैट्स थ्री सीज कम्युनिटी लैंड ट्रस्ट को जारी किया गया है. काउंसिल के लीडर सीएलएलआर डेविड ने कहा कि ये घर ओपन मार्केट में नहीं बेचे गए हैं.

ये भी पढ़ें: CM YOGI ने लोगों से जुड़ने के लिए बनाया Whatsapp ग्रुप, जाने इस तरह करेंगे जनता से सीधे बात