menu-icon
India Daily
share--v1

PM Kisan Yojana: जल्द निपटा लें ये जरूरी काम वरना अटक जाएगी पीएम किसान की 15वीं किस्त, एक क्लिक में जानें सबकुछ

PM Kisan Yojana 15th Installment: अगर आप भी किसान सम्मान निधि योजना की 15वीं किस्त का इंतजार कर रहे हैं तो ये खबर आपके लिए हैं. आपको बता दें, कई ऐसे किसान हैं जिनकी किस्त अटक सकती है.

auth-image
Purushottam Kumar
PM Kisan Yojana: जल्द निपटा लें ये जरूरी काम वरना अटक जाएगी पीएम किसान की 15वीं किस्त, एक क्लिक में जानें सबकुछ

PM Kisan Yojana 15th Installment: केंद्र सरकार की ओर से हर वर्ग के उत्थान के लिए कई तरह की योजनाएं चलाई जाती है. इन योजनाओं का मकसद जरूरतमंद लोगों से लेकर गरीब वर्ग तक लाभ पहुंचाना है. इसी कड़ी में किसानों के उत्थान के लिए भी केंद्र सरकार की एक योजना है.  किसानों के लिए प्रधानमंत्री किसान सम्मान निधि योजना (pm kisan kyc) के तहत सभी पात्र किसानों को सालाना 6-6 हजार रुपए दिए जाते हैं. देश के सभी पात्र किसानों को अब तक इस योजना की 14 किस्त दी जा चुकी है और अब किसानों को 15वीं किस्त का इंतजार है.

अगर आप भी किसान सम्मान निधि योजना की 15वीं किस्त का इंतजार कर रहे हैं तो ये खबर आपके लिए हैं. आपको बता दें, कई ऐसे किसान हैं जिनकी किस्त अटक सकती है. आईए जानते हैं उन कारणों के बारे में जिनके वजह से आपकी किस्त अटक सकती है.

ये भी पढ़ें: Weather Update: देश के कई राज्यों में बारिश की संभावना, मौसम विभाग ने कई राज्यों के लिए जारी किया अलर्ट

ई-केवाईसी करवाना अनिवार्य

अगर आपने अपना ई-केवाईसी नहीं करवाया है तो आक किसान सम्मान निधि योजना के 15वीं किस्त पाने से वंचित रह सकते हैं. इस योजना का लाभ लेने के लिए लाभार्थियों को सरकार के नियमों के तहत ई-केवाईसी कराना अनिवार्य है. अगर आपने भी अपना ई-केवाईसी नहीं करवाया है तो इसे तुरंत करवा लें. ई-केवाईसी करवाने के लिए अपने नजदीकी सीएससी सेंटर में विजिट करें या फिर आधिकारिक वेवसाइट pmkisan.gov.in पर जाकर अपना ई-केवाईसी करवा सकते हैं.

भू-सत्यापन कराना अनिवार्य

किसान सम्मान निधि योजना के 15वीं किस्त पाने के लिए भू-सत्यापन करावाना भी अनिवार्य है. अगर आपने अपना भू-सत्यापन नहीं कराया है तो इस स्थिति में आपकी किस्त अटक सकती है. इस काम को करवाने के लिए आपको अपने नजदीकी कृषि कार्यालय में संपर्क करना होगा.

ये भी पढ़ें: 'आरोप मत लगाओ सबूत दो...', निज्जर की हत्या पर भारत का कनाडा को दो टूक

Subscribe to Our YouTube Channel!

Stay updated with our latest videos. Click the button below to subscribe now!