Petrol Diesel Price: पेट्रोल-डीजल की कीमतों में लंबे अरसे से राष्ट्रीय स्तर पर कोई बदलाव नहीं किए गए हैं. आज की बात करें तो आज भी कीमतों में कोई बदलाव नहीं किया गया है. देश में 22 मई 2022 को आखिरी बार पेट्रोल-डीजल की कीमतों में बदलाव किया गया था.
ऑयल मार्केटिंग कंपनियों की ओर से पेट्रोल-डीजल के नए रेट जारी कर दिए गए हैं. राष्ट्रीय स्तर पर आज भी कीमतों में कोई बढ़ोतरी नहीं की गई है लेकिन कुछ राज्यों में कीमतों में बदलाव किया गया है. राष्ट्रीय स्तर पर कोई बढ़ोतरी नहीं होने के बाद भी कुछ राज्यों में कीमतों में बदलाव किया गया है इसके पीछे की वजह राज्य सरकार द्वारा लगाए जाने वाली VAT है. कई राज्य सरकार द्वारा VAT में हल्की बढ़ोतरी किए जाने के बाद यूपी, पंजाब समेत कई राज्यों में पेट्रोल डीजल की कीमतों में इजाफा किया गया है.
दिल्ली में पेट्रोल की कीमत 96.72 और डीजल की कीमत 89.76 रुपए प्रति लीटर है. मुंबई में पेट्रोल की कीमत 106.31 और डीजल की कीमत 94.27 रुपए प्रति लीटर है तो वहीं कोलकाता में पेट्रोल की कीमत 106.03 डीजल की कीमत 92.76 रुपए प्रति लीटर है.
देश की ऑयल मार्केटिंग कंपनियों की ओर से हर रोज सुबह 6 बजे पेट्रोल डीजल की कीमतें जारी की जाती है. घर बैठे भी आप तेल के भाव को चेक कर सकते हैं. इसके लिए ऑयल मार्केटिंग कंपनियों की वेबसाइट पर जाना होगा या फिर एक SMS भेजना होगा. अगर आप इंडियन ऑयल के कस्टमर हैं तो RSP के साथ शहर का कोड लिखकर 9224992249 नंबर पर और BPCL के कस्टमर हैं तो RSP लिखकर 9223112222 नंबर पर SMS भेज सकते हैं.