share--v1

National Cinema Day: मूवी प्रेमियों के लिए बड़ी खुशखबरी, इस दिन सिर्फ 99 रुपए में देख सरेंगे मूवी

National Cinema Day: देश भर में 13 अक्टूबर को नेशनल सिनेमा दिवस मनाया जाएगा. इस अवसर पर दर्शक महज 99 रुपए में मूवी देख सकेंगे.

auth-image
Purushottam Kumar
Last Updated : 24 September 2023, 10:54 AM IST
फॉलो करें:

National Cinema Day: देश भर में 13 अक्टूबर को नेशनल सिनेमा दिवस मनाया जाएगा. इस अवसर पर मूवी प्रेमियों के लिए एक खुशखबरी है. इस दिन पूरे देश में दर्शक महज 99 रुपए में मूवी देख सकेंगे. मल्टीप्लेक्स एसोसिएशन ऑफ इंडिया यानी की ओर से सोशल मीडिया प्लैटफॉर्म एक्स पर इस बार को लेकर जानकारी साझा की गई है. 

मल्टीप्लेक्स एसोसिएशन ऑफ इंडिया ने एक पोस्ट कर लिखा कि देश के सभी PVR, INOX, Cinepolls में आप ऑफर का लाभ उठा सकते हैं. आपको बताते चलें, इस बार नेशनल सिनेमा दिवस मनाने के लिए 13 अक्टूबर की तारीख निर्धारित की गई है जबकि पिछली बार 23 सितंबर को नेशनल सिनेमा दिवस मनाया गया था.


ये भी पढ़ें: नवरात्रि पर जाना चाहते हैं वैष्णो देवी, नहीं मिल रहा टिकट तो ना हों परेशान... अभी पढ़ लें ये खबर

99 रुपए में देख सकेंगे फिल्म 

मल्टीप्लेक्स एसोसिएशन ऑफ इंडिया के अनुसार PVR, INOX, Cinepolls, मिराज, डिलाइट समेत देश भर की चार हजार स्क्रीन्स ने नेशनल सिनेमा डे समारोह में शामिल होने का ऐलान किया है. इस दिन बॉलीवुड की सफल फिल्मों को लगाया जाएगा. इस दिन आप अपने
परिवार के साथ बैठकर मूवी का आनंद ले सकते हैं.

पिछले साल 23 सितंबर को मना था नेशनल सिनेमा डे

मल्टीप्लेक्स एसोसिएशन ऑफ इंडिया की ओर से बताया गया कि रिक्लाइनर और प्रीमियम प्रारूप को छोड़कर दर्शक 13 अक्टूबर को किसी भी फिल्म के किसी भी शो को सिर्फ 99 रुपए में देख सकते हैं. आपको बताते चलें, पिछले साल यानी 2022 में नेशनल सिनेमा डे 23 सितंबर को मनाया गया था.

ये भी पढ़ें: Realme 11 5G: काफी कम कीमत में मिल रहा है 16GB रैम वाला Realme का ये स्मार्टफोन, एक क्लिक में जानें ऑफर, फीचर और कीमत