menu-icon
India Daily

ट्रेन में इससे ज्यादा सामान ले जाने पर लगेगा तगड़ा जुर्माना, ये है लिमिट

Railway Rules For Luggage: जब यात्री ट्रेन में सफर करते हैं, तो उनके लिए सामान ले जाने की एक लिमिट तय की गई है. भारतीय रेलवे ने कोच के आधार पर सामान ले जाने की एक निश्चित लिमिट तय की है. आइए जानते हैं कि यात्री कितने वजन तक का सामान साथ में ले जा सकते हैं.

auth-image
Edited By: India Daily Live
Railway Rules For Luggage
Courtesy: Pinterest

Railway Rules For Luggage: भारतीय रेलवे रोजाना लगभग 3 करोड़ यात्रियों को यात्रा कराता है. जिससे यह दुनिया की चौथी सबसे बड़ी रेल व्यवस्था बनती है. यात्रियों की सुविधा के लिए रेलवे ने कई नियम और विनियम बनाए हैं, जिनमें सबसे महत्वपूर्ण है ट्रेन में सामान ले जाने का नियम. इस लेख में हम आपको बताएंगे कि आप ट्रेन में कितना सामान ले जा सकते हैं और क्या है जुर्माने की प्रक्रिया.

भारतीय रेलवे ने कोच के आधार पर सामान ले जाने की एक निश्चित लिमिट तय की है. यदि आप अलग-अलग श्रेणी के कोच में सफर कर रहे हैं, तो आपके लिए सामान ले जाने की सीमा है

  • फर्स्ट एसी कोच: 70 किलोग्राम (15 किलोग्राम मार्जिन के साथ), अधिकतम 150 किलोग्राम तक
  • सेकंड एसी कोच: 50 किलोग्राम (10 किलोग्राम मार्जिन के साथ), अधिकतम 100 किलोग्राम तक
  • थर्ड एसी कोच: 40 किलोग्राम (10 किलोग्राम मार्जिन के साथ)
  • स्लीपर कोच: 40 किलोग्राम (10 किलोग्राम मार्जिन के साथ), अधिकतम 80 किलोग्राम तक

जुर्माना लगाने की प्रक्रिया

यदि कोई यात्री निर्धारित सीमा से अधिक सामान ले जाता है, तो भारतीय रेलवे उस पर जुर्माना लगा सकती है. ऐसे में यदि आपके पास अतिरिक्त सामान है, तो सलाह दी जाती है कि आप उसे ट्रेन के लैगेज वैन में बुक करवा लें. इस तरह आप न केवल जुर्माने से बचेंगे, बल्कि यात्रा के दौरान आराम से सफर भी कर सकेंगे.

सफर को सुरक्षित और सुखद बनाएं

रेलवे के इन नियमों का पालन करके, यात्री अपनी यात्रा को सुरक्षित और सुखद बना सकते हैं. अगर आप यात्रा करने जा रहे हैं, तो ध्यान रखें कि नियमों का पालन करें और अतिरिक्त सामान को सही तरीके से मैनेज करें.