menu-icon
India Daily

दिवाली और छठ महापर्व को लेकर रेलवे का बड़ा फैसला, ट्रैक पर 7000 एक्ट्रा स्पेशल ट्रेन; 2023 की तुलना में 60% अधिक

दिवाली और छठ के दौरान त्योहारी भीड़ को देखते हुए भारतीय रेलवे 1 अक्टूबर से 30 नवंबर तक कम से कम 7,000 अतिरिक्त विशेष ट्रेनें चला रहा है. ये पिछले साल की 4,429 ट्रेनों की तुलना में 60% अधिक है. विशेष व्यवस्थाओं में अतिरिक्त टिकट काउंटर, फूड यूनिट और स्टेशनों पर बढ़ी हुई सुरक्षा शामिल है.

auth-image
India Daily Live
Deepawali Chhath puja special trains
Courtesy: X Post

दिवाली और छठ के त्योहार पर भीड़ को देखते हुए रेलवे कम से कम 7,000 अतिरिक्त स्पेशल ट्रेनें चला रहा है. रेलवे मंत्री अश्विनी वैष्णव ने गुरुवार को कहा कि त्योहार के दौरान 1 अक्टूबर से 30 नवंबर तक करीब एक करोड़ यात्री रेलवे से यात्रा करेंगे. वैष्णव ने कहा कि ये पिछले साल चलाई गई 4,429 ट्रेनों से करीब 60% ज्यादा है. ये स्पेशल ट्रेनें महाराष्ट्र और झारखंड के लिए चुनाव स्पेशल ट्रेनों के अलावा चलाई जा रही हैं.

जानकारी देते हुए रेल मंत्री ने बताया कि दिवाली के लिए प्रतिदिन 136 अतिरिक्त ट्रेनें चलाई जाएंगी, जिसमें विभिन्न स्टेशनों पर अतिरिक्त टिकट काउंटर, खानपान इकाइयां, पेयजल सुविधाएं और बढ़ी हुई सुरक्षा सहित विशेष व्यवस्थाएं शामिल हैं. इसी तरह, छठ के लिए 2, 3 और 4 नवंबर को 145 अतिरिक्त ट्रेनें चलेंगी, ताकि प्रमुख अनुष्ठान के दिनों में सुगम यात्रा सुनिश्चित की जा सके.

2023 के मुकाबले इस साल 60 फीसदी अधिक स्पेशल ट्रेनें

इंडियन रेलवे ने छठ और दिवाली पर बढ़ने वाली भीड़ को देखते हुए स्पेशल ट्रेनों को चलाने का फैसला किया है. जानकारी के मुताबिक, पिछले साल यानी 2023 के मुकाबले इस साल दिवाली और छठ पूजा के लिए 60 फीसदी अधिक स्पेशल ट्रेनें चलाई जा रहीं हैं. हाल ही में हुई केंद्रीय मंत्रिमंडल की बैठक के बाद केंद्रीय रेल मंत्री अश्विनी वैष्णव ने जानकारी दी थी कि 2023 में इंडियन रेलवे ने 4500 स्पेशल ट्रेन चलाई थीं, जो इस साल बढ़ाकर 7000 तक पहुंचा दी गईं हैं. 

भीड़ में यात्रियों की सुरक्षा को लेकर भी रेलवे गंभीर

केंद्रीय मंत्री अश्विनी वैष्णव के मुताबिक, भीड़ में यात्रियों की सुरक्षा को लेकर भी रेेलवे गंभीर है. त्योहारों के दौरान यात्रियों को दिक्कत न हो, इसलिए रेलवे और आरपीएफ के कर्मचारी स्टेशन पर लगातार अपनी मौजूदगी दर्ज कराएंगे. दिवाली और छठ के लिए अलग से ऑपरेशन रूम बनाया गया है.

इसके अलावा, भीड़ बढ़ने पर लगभग हर बड़े स्टेशन और जोन में कुछ कोच को रिजर्व में रखा गया है, ताकि समय पर इसका यूज किया जा सके और बिजी रूट पर  उन्हें उतारा जा सके. अगर आपको एडिशनल या स्पेशल ट्रेन की जानकारी चाहिए, तो आप आईआरसीटीसी की आधिकारिक वेबसाइट या मोबाइल ऐप पर डिटेल चेक कर सकते हैं.