Indian Railway Special Trains : भारतीय रेलवे ने दीपावली-छठ को देखते हुए यात्रियों के लिए बड़ा तोहफा दिया है. रेलवे बोर्ड ने ऐलान किया है कि 15 अक्टूबर से पूजा स्पेशल ट्रेनों के संचालन को शुरू किया जाएगा. ये सभी ट्रेनें यूपी से चलेंगी. इसके कुल लिए कुल 14 स्पेशल ट्रेनें निर्धारित की गई है.
• 01653 (वाराणसी- श्रीवैष्णोदेवी कटरा) 17 अक्टूबर से 28 नवंबर तक हर मंगलवार.
• 01654 (श्री वैष्णोदेवी कटरा-वाराणसी) 15 अक्टूबर से 26 नवंबर तक हर रविवार.
• 04645 (बरौनी-जम्मूतवी) 20 अक्टूबर से एक दिसंबर तक प्रत्येक शुक्रवार.
• 04646 (जम्मूतवी-बरौनी) 19 अक्टूबर से 30 नवंबर तक प्रत्येक गुरुवार.
• 04518 (चंडीगढ़-गोरखपुर) दो से 30 नवंबर तक चंडीगढ़ से हर गुरुवार.
• 04517(गोरखपुर-चंडीगढ़) 03 नवंबर से 01 दिसंबर तक गोरखपुर से प्रत्येक शुक्रवार.
• 04530 (भटिंडा- बनारस) 05 से 29 नवंबर तक प्रत्येक बुधवार.
• 04529 (बनारस-भटिंडा ) 06 से 11 नवंबर तक प्रत्येक गुरुवार.
• 04060 (आनंद विहार- जयनगर ) 07 से 28 नवंबर तक प्रत्येक मंगलवार व शुक्रवार.
• 04059 (जयनगर-आनंदविहार) आठ से 29 नवंबर तक प्रत्येक बुधवार व शनिवार.
• 04080 (नई दिल्ली – वाराणसी) 06 से 11 नवंबर तक नई दिल्ली से हर सोमवार, गुरुवार और शनिवार को संचालन.
• 04079 (वाराणसी – नई दिल्ली ) 07 नवंबर से 01 दिसंबर तक हर मंगलवार, शुक्रवार और रविवार को संचालन.
• 04488 (आनंद विहार- गोरखपुर) चार से 25 नवंबर तक प्रत्येक शनिवार.
• 04487 (गोरखपुर-आनंदविहार) 05 से 26 नवंबर तक प्रत्येक रविवार.