नई दिल्ली. बरसात के मौसम में मच्छरों और कीड़ों का पनपना शुरू हो जाता है. इन मच्छरों के कारण ही इस मौसम में डेंगू, चिकनगुनिया, मलेरिया जैसी बीमारियों के फैलने का खतरा भी कई गुना बढ़ जाता है.
बाजार में मच्छरों को भगाने के लिए कई प्रकार के कीटनाशक उपलब्ध हैं, लेकिन इनमें हानिकारक रसायन होते हैं, जिनके बहुत सारे साइड इफेक्ट्स भी होते हैं. कुछ अध्ययनों के अनुसार मच्छर मारने वाले कीटनाशकों के रसायनों में कैंसर पैदा करने वाले तत्व मौजूद होते हैं. इस कारण इनके इस्तेमाल से बचना चाहिए. अगर आप मच्छरों से निजात पाना चाहते हैं तो ये घरेलू उपाय आपके काम आ सकते हैं.
1- कपूर से दूर भागेंगे मच्छर
अगर आप शाम के समय घर में कपूर जलाते हैं तो इसका धुआं मच्छरों को नहीं आने देता है. इसके साथ ही कई प्रकार के कीड़े-मकोड़े भी घर में नहीं आते हैं.
2- लहसुन से मिलेगा निजात
अगर आप बरसात के मौसम में मच्छरों से परेशान है तो लहसुन आपको इस समस्या से निजात दिला सकता है. इसके लिए लहसुन को पीसकर इसका रस निकाल लें. इस रस का पूरे घर में स्प्रे कर दें या इसको शरीर पर लगा लें. इससे मच्छर नहीं आएंगे.
यह भी पढ़ें- गार्डनिंग के हैं शौकीन तो बरसात के मौसम में इन फूलों के पौधों से सजाएं अपनी फुलवारी
3- नीम के तेल का जलाएं दीया
नीम एक प्राकृतिक औषधि है. इस कारण नीम के तेल में थोड़ा सा नारियल का तेल मिलाकर शाम को इसका दीया घर के दरवाजे और खिड़कियों पर जलाने से मच्छर नहीं आते हैं.
4- तुलसी के रस का करें उपयोग
तुलसी के पत्तों को पीसकर इसका रस निकाल लें या इसका तेल बाजार से ले आएं. इस तेल का दीपक जलाने से भी मच्छरों से निजात मिलता है.
5- लैवेंडर के तेल से मिलेगा फायदा
लैवेंडर का तेल काफी खुशबूदार होता है. इसके तेल का स्प्रे अगर आप पूरे घर में करते हैं तो इससे मच्छर आपके घर में नहीं आएंगे और आपको इस समस्या से निजात मिल जाएगा.
6- नींबू और नीलगिरी का तेल लगाएं
मच्छर भगाने वाली रिफिल जब खत्म हो जाए तो इसमे नींबू के रस के साथ नीलगिरी का तेल अच्छी तरह से मिलाकर भर दें. इससे भी मच्छर दूर भागते हैं. इस मिश्रण को सोने से पहले शरीर पर भी लगाया भी जा सकता है.
Disclaimer : यहां दी गई सभी जानकारी सामान्य मान्यताओं और जानकारियों पर आधारित है. theindiadaily.com इन मान्यताओं और जानकारियों की पुष्टि नहीं करता है. किसी भी जानकारी को अमल में लाने से पहले संबंधित विशेषज्ञ से सलाह ले लें.