menu-icon
India Daily

8वां वेतन आयोग लागू होने के बाद कितनी बढ़ेगी आपकी सैलरी, जानें क्या कहता है गुणा-गणित?

8th Central Pay Commission: केंद्रीय मंत्री अश्विनी वैष्णव ने कहा, "प्रधानमंत्री ने केंद्र सरकार के सभी कर्मचारियों के लिए 8वें केंद्रीय वेतन आयोग को मंजूरी दे दी है." ऐसे में आइए जानते हैं कि आखिर 8वां वेतन लगने के बाद केंद्रीय कर्मचारियों की सैलरी में कितना इजाफा होगा.

auth-image
Edited By: Gyanendra Tiwari
How much will salary increase after implementation of 8th pay Cabinet approves setting up of  8th Ce
Courtesy: Social Media

8th Central Pay Commission: केंद्र सरकार ने 8वें केंद्रीय वेतन आयोग (8th Pay Commission) को मंजूरी दी है. यह निर्णय प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की अध्यक्षता में कैबिनेट बैठक में लिया गया. 7वें वेतन आयोग का कार्यकाल 2026 में समाप्त हो रहा है, और इसके बाद 8वें वेतन आयोग को लागू किया जाएगा. इस लेख में हम जानेंगे कि 8वें वेतन आयोग के बाद आपकी सैलरी में कितना इजाफा हो सकता है और इसके गुणा-गणित पर एक नजर डालेंगे.

8वें वेतन आयोग का क्या होगा असर?

केंद्र सरकार के कर्मचारियों के लिए 8वें वेतन आयोग का लागू होना एक बड़ी खुशखबरी है. अनुमान है कि कर्मचारियों की न्यूनतम मूल वेतन ₹18,000 से बढ़कर ₹34,560 तक हो सकता है. इसके अलावा, पेंशनर्स के पेंशन में भी वृद्धि होने की संभावना है, जो ₹17,200 तक जा सकती है.

यह वेतन वृद्धि सरकार पर वित्तीय दबाव बना सकती है, क्योंकि एक करोड़ से अधिक कर्मचारियों को इसका लाभ मिलेगा. इस कारण से, सरकार इस निर्णय को बड़े ही सोच-समझ कर लागू करेगी और समय-समय पर जरूरी जानकारी जारी करेगी.

8वें वेतन आयोग लागू होेन के बाद कितनी बढ़ेगी सरकारी कर्मिचारियों की सैलरी

यहां हम 7वें और 8वें वेतन आयोग के वेतन मैट्रिक्स की तुलना करेंगे

लेवल 1
7th CPC: ₹18,000
8th CPC (अनुमानित): ₹21,600

लेवल 2
7th CPC: ₹19,900
8th CPC (अनुमानित): ₹23,880

लेवल 3
7th CPC: ₹21,700
8th CPC (अनुमानित): ₹26,040

लेवल 4
7th CPC: ₹25,500
8th CPC (अनुमानित): ₹30,600

लेवल 5
7th CPC: ₹29,200
8th CPC (अनुमानित): ₹35,040

लेवल 6
7th CPC: ₹35,400
8th CPC (अनुमानित): ₹42,480

लेवल 7
7th CPC: ₹44,900
8th CPC (अनुमानित): ₹53,880

लेवल 8
7th CPC: ₹47,600
8th CPC (अनुमानित): ₹57,120

लेवल 9
7th CPC: ₹53,100
8th CPC (अनुमानित): ₹63,720

लेवल 10
7th CPC: ₹56,100
8th CPC (अनुमानित): ₹67,320

लेवल 11
7th CPC: ₹67,700
8th CPC (अनुमानित): ₹81,240

लेवल 12
7th CPC: ₹78,800
8th CPC (अनुमानित): ₹94,560

लेवल 13
7th CPC: ₹1,23,100
8th CPC (अनुमानित): ₹1,47,720

लेवल 13A
7th CPC: ₹1,31,100
8th CPC (अनुमानित): ₹1,57,320

लेवल 14
7th CPC: ₹1,44,200
8th CPC (अनुमानित): ₹1,73,040

लेवल 15
7th CPC: ₹1,82,200
8th CPC (अनुमानित): ₹2,18,400

लेवल 16
7th CPC: ₹2,05,400
8th CPC (अनुमानित): ₹2,46,480

लेवल 17
7th CPC: ₹2,25,000
8th CPC (अनुमानित): ₹2,70,000

लेवल 18
7th CPC: ₹2,50,000
8th CPC (अनुमानित): ₹3,00,000