share--v1

Gold Silver Prices: त्योहारों से पहले सोने-चांदी की कीमतों में भारी गिरावट, जानें 10 ग्राम सोने का रेट

Gold Silver Prices: त्योहारों से पहले सोने-चांदी के दाम में एक बार फिर से बड़ी गिरावट देखने को मिली है.

auth-image
Purushottam Kumar
Last Updated : 29 September 2023, 09:21 AM IST
फॉलो करें:

Gold Silver Prices: सोने-चांदी के दाम में आज एक बार फिर से गिरावट देखने को मिली है. आधिकारिक वेबसाइट ibjarates.com के अनुसार पिछले एक सप्ताह के दौरान सोने की कीमत में करीब 1200 रुपए की गिरावट तो वहीं चांदी की कीमत में करीब 2700 रुपए की गिरावट देखने को मिली है. 

आपको बताते चलें, गुरुवार को सोना 63 रुपए प्रति 10 ग्राम की उछाल के बाद 57,998 रुपए प्रति 10 ग्राम पर बंद हुआ था जबकी चांदी 132 रुपए की बढ़ोतरी के बाद 70,432 रुपए प्रति किलो पर बंद हुआ.

WhatsApp Image 2023-09-29 at 09.11.29
 

सोने की शुद्धता की ऐसे करें पहचान

सोने की शुद्धता की पहचान करने के लिए हॉलमार्क सबसे बेहतर ऑपशन है. 24 कैरेट सोने के आभूषण पर 999, 23 कैरेट सोने पर 958, 22 कैरेट सोने पर 916, 21 कैरेट सोने पर 875 और 18 कैरेट सोने पर 750 लिखा होता है. सोना 24 कैरेट से ज्यादा नहीं होता है. 

ये भी पढ़ें: बिहार में फिर बदलेगा मौसम का मिजाज, कई जिलों में बारिश की संभावना जताते हुए IMD ने जारी किया अलर्ट

आपको बता दें, जितना ज्यादा कैरेट होगा सोना उतना ही शुद्ध कहलाता है. 24 कैरेट का सोना 99.9 फीसदी शुद्ध होता है और 22 कैरेट का सोना करीब 91 फीसदी शुद्ध होता है. 22 कैरेट वाले सोने के जवेलरी में 9% अन्य धातु जैसे तांबा, चांदी, जिंक मिलाकर जवेलरी तैयार किए जाते हैं.

मिस्ड कॉल देकर जानें सोने का भाव

मिस्ड कॉल के जरिए आर 22 कैरेट और 18 कैरेट गोल्ड का रेट जान सकते हैं. रेट जानने के लिए आपको 8955664433 पर एक मिस्ड कॉल देना होगा. मिस्ड कॉल देने के कुछ देर  बाद एक SMS के जरिए आपको रेट्स की जानकारी मिल जाएगी. सोना खरीदते समय हॉलमार्क का निशान देखकर ही खरीदारी करें.

ये भी पढ़ें: Petrol Diesel Price: पंजाब, राजस्थान और यूपी में बढ़े पेट्रोल-डीजल के भाव, जानें क्या है आपके शहर में रेट