share--v1

Sahara-Sebi Dispute: सरकार ले सकती है सहारा का 25000 हजार करोड़!

सरकार सहारा-सेबी रिफंड अकाउंट के अनक्लेम्ड (गैरदावेदार) फंड को कंसोलिडेटेड फंड ऑफ इंडिया में ट्रांसफर करने पर विचार कर रही है.

auth-image
Sagar Bhardwaj
फॉलो करें:

Sahara-Sebi Dispute: सरकार सहारा-सेबी रिफंड अकाउंट के अनक्लेम्ड (गैरदावेदार) फंड को कंसोलिडेटेड फंड ऑफ इंडिया में ट्रांसफर करने पर विचार कर रही है. इसमें निवेशकों को रिफंड के लिए दावा करने का प्रावधान होगा. सहारा समूह के फाउंडर सुब्रत रॉय के निधन के बाद यह जानकारी सामने आई है.

सेबी के पास सहारा के 25000 करोड़ जमा

बता दें कि सहारा कंपनी के सेबी के पास 25,000 करोड़ रुपए जमा हैं, लेकिन पिछले 112 सालों में मुश्किल से ही कोई दावेदार अपना पैसा वापस लेने के लिए सामने आया है. ऐसे में इस पैसे का इस्तेमाल जनहित के कार्य में किया जा सकता है.

बीते दिनों सहारा की 4 को-ऑपरेटिव सोसाइटीज के निवेशकों का पैसा लौटाने के लिए सहारा रिफंड पोर्टल लॉन्च किया गया था, जिसकी शुरुआत 5 हजार करोड़ रुपए से की गई थी.

सहारा पर क्या थे आरोप

बता दें कि सुब्रत रॉय सहारा की दो कंपनियों पर नियमों के खिलाफ लोगों से पैसे निवेश कराने का आरोप लगा था, जिसके लिए उन्हें जेल तक जाना पड़ा था. सुब्रत रॉय दो साल तक तिहाड़ जेल में रहे और 2016 में पैरोल पर बाहर आए थे. 28 फरवरी 2014 में सुप्रीम कोर्ट ने उन्हें निवेशकों को 24,000 करोड़ रुपए लौटाने को कहा था. सुब्रत रॉय का बीते दिनों निधन हो गया लेकिन उन पर केस आज भी चल रहा है. सुब्रत रॉय मेटास्टैटिक स्ट्रोक, हाई ब्लड प्रेशर और डायबिटीज जैसी बिमारियों से जूझ रहे थे.

यह भी पढ़ें: फेस्टिव सीजन में बेहद सस्ती ब्याज दरों पर होम लोन दे रहे ये बैंक, प्रोसेसिंग फीस और अन्य चार्जेज से भी मुक्ति