Gold Silver Price: चांदी के साथ सोने के भाव में आया उछाल, ये चल रहा है रेट
Gold Silver Price : देश भर में सोने और चांदी की कीमतों में बढ़त देखने को मिला है. सर्राफा बाजार में आए उछाल के वजह से 18 सितंबर 2023 को सोना-चांदी के दामें में बढ़त देखने को मिली है. इन उछालों के बाद जहां सोना 59 हजार के पार पहुंच गया है.

हाइलाइट्स
- आज ये रही सोने-चांदी की कीमत
- सोना 304, चांदी 262 रुपए हुआ महंगा
नई दिल्ली : देश भर में सोने और चांदी की कीमतों में बढ़त देखने को मिला है. सर्राफा बाजार में आए उछाल के वजह से 18 सितंबर 2023 को सोना-चांदी के दामें में बढ़त देखने को मिली है. इन उछालों के बाद जहां सोना 59 हजार के पार पहुंच गया है. वहीं चांदी का भाव 72 हजार रुपए प्रति किलो से अधिक पहुंच गया है. इसके साथ ही 999 शुद्धता वाले 24 कैरेट सोने का दाम 59320 रुपये है वहीं 999 शुद्धता वाले चांदी की कीमत 72115 रुपये हो गया है.
आज ये रही सोने-चांदी की कीमत
आधिकारिक वेबसाइट ibjarates.com के अनुसार, आज सुबह 995 शुद्धता वाले दस ग्राम सोने के दाम बढ़कर 59082 रुपये पहुंच गए है. वहीं, 916 (22 कैरेट) शुद्धता वाला 10 ग्राम सोना आज 54337 रुपये का हो गया है. इसके अलावा, 750 शुद्धता वाले (18 कैरेट) सोने के दाम 44490 तक पहुंच गए हैं. वहीं, 585 शुद्धता वाला गोल्ड (14 कैरेट) आज महंगा होकर 34702 रुपये में आ गया है. इसके अलावा, 999 शुद्धता वाली एक किलो चांदी आज 72115 रुपये की है.
सोना 304, चांदी 262 रुपए हुआ महंगा
सरकार द्वारा घोषित छुट्टियों के साथ ही शनिवार और रविवार को सोने चांदी का रेट नहीं जारी किए जाते हैं. पिछले शुक्रवार 15 सितंबर 2023 की शाम को 999 शुद्धता वाले सोने का दाम 59016 रुपए था. वहीं सोमवार 18 सितंबर को इसके दामों में 304 रुपए की उछाल के साथ 59320 पर पहंच गया है. वहीं चांदी जहां शुक्रवार की शाम को 71115 रुपए थी. इसके बाद सोमवार सुबह 262 रुपए महंगा होकर 72115 पर पहुंच गया है.