menu-icon
India Daily

किसानों को 30 सितंबर तक हर हाल में कर लेना चाहिए ये काम, वर्ना पीएम किसान सम्मान निधि की 15वीं किस्त के लिए होना पड़ेगा परेशान

PM Kisan Nidhi 15th Installment: प्रधानमंत्री किसान सम्मान निधि योजना की 15वीं किस्त जल्द ही आने वाली है. इसका लाभ लेने के लिए 30 सितंबर तक आर्थिक रूप से किसानों को एक जरूरी काम करा लेना चाहिए.

auth-image
Mohit Tiwari
किसानों को 30 सितंबर तक हर हाल में कर लेना चाहिए ये काम, वर्ना पीएम किसान सम्मान निधि की 15वीं किस्त के लिए होना पड़ेगा परेशान

PM Kisan Samman Nidhi 15th Installment: अगर आप किसान हैं और प्रधानमंत्री किसान सम्मान निधि योजना के तहत मिलने वाली धनराशि की 15वीं किस्त का इंतजार कर रहे हैं तो यह खबर आपके ही लिए हैं. आपको 30 सितंबर के पहले ई-केवाईसी करा लेनी है. ऐसा न होने की दशा में आप अग्रिम किस्त से वंचित हो सकते हैं.

केंद्र सरकार द्वारा आर्थिक रूप से कमजोर किसानों को सहायता देने के उद्देश्य से प्रधानमंत्री किसान सम्मान निधि योजना शुरू की गई थी. इस योजना के तहत केंद्र सरकार, किसानों को प्रत्येक वर्ष 6 हजार रुपये की आर्थिक सहायता देती है. ये 6 हजार रुपये 4-4 महीनों के अंतराल में तीन किस्तों में दिए जाते हैं. अब तक किसानों को इस योजना के तहत कुल 14 किस्तों का लाभ मिल चुका है. अब किसानों को 15वीं किस्त का इंतजार है.

15वीं किस्त के लिए करें ये काम

अगर आप प्रधानमंत्री किसान सम्मान निधि योजना की 15वीं किस्त के लाभ के लिए इंतजार कर रहे हैं तो उसके पहले आपको ईकेवाईसी पूरी करनी होगी. यह काम आपको 30 सितंबर से पहले करना होगा. e-KYC के बाद ही आपके खाते में 15वीं किस्त आएगी.

जुलाई में आई थी 14वीं किस्त

बीते 27 जुलाई को पीएम मोदी ने राजस्थान के सीकर से किसानों को बड़ी सौगात देते हुए पीएम किसान सम्मान निधि की 14वीं किस्त उनके खातों में ट्रांसफर की थी. इसके तहत देश के 9 करोड़ गरीब किसानों में 16000 करोड़ रुपये ट्रांसफर किए गए. इसके पहले इस योजना की 13वीं किस्त 27 फरवरी को आई थी.

ऐसे करें ई-केवाईसी

इसके लिए आपको ऑफिशियल वेबसाइट pmkisan.gov.in पर जाना होगा. इसके बाद आपको होमपेज पर ई-केवाईसी के ऑप्शन को क्लिक करना होगा. अब आधार कार्ड का नंबर और कैप्चा कोड को दर्ज करें. इसके बाद सर्च के ऑप्शन पर क्लिक करके आधार से मोबाइल नंबर दर्ज कराएं. मोबाइल पर एक ओटीपी आएगा, आपको उसको दर्ज करना होगा. इसके बाद इसको सबमिट कर दें. आपका केवाईसी पूरा हो जाएगा.