menu-icon
India Daily

SBI Credit Card यूजर्स के लिए बड़ी खबर, 1 नवंबर से बैंक ने चार्जेज में किए ये बदलाव

SBI Credit Card: एसबीआई ने अपने क्रेडिट कार्ड शुल्कों में कुछ अहम बदलाव किए हैं, जो 1 नवंबर 2024 से लागू हो गए हैं. इन बदलावों में यूटिलिटी बिल भुगतान पर अतिरिक्त शुल्क, फाइनेंस चार्ज और रिवॉर्ड प्वाइंट में बदलाव शामिल हैं. आइए जानते हैं इन नए नियमों का असर.

auth-image
Edited By: India Daily Live
SBI Credit Card
Courtesy: Pinterest

SBI Credit Card: एसबीआई ने कस्टमर के लिए बड़ी खबर सामने आई है. दरअसल, एसबीआई ने अपने क्रेडिट कार्ड के शुल्कों में बदलाव किए हैं, जो आज यानी 1 नवंबर, 2024 से लागू हो चुके हैं. इनमें यूटिलिटी बिल भुगतान पर सरचार्ज, फाइनेंस शुल्क में वृद्धि और कुछ अन्य शुल्कों का इजाफा शामिल है. जानते हैं कि इन बदलावों से आपके मासिक बजट पर क्या असर पड़ेगा

एसबीआई क्रेडिट कार्ड से बिजली, पानी और गैस जैसी यूटिलिटी सेवाओं के बिल का भुगतान करने पर अब 1% का सरचार्ज लगेगा. हालांकि, यह सरचार्ज तब ही लागू होगा जब आपके यूटिलिटी बिल की राशि एक बिलिंग साइकिल में 50,000 रुपये से अधिक होगी. यदि आपकी बिलिंग साइकिल में कुल यूटिलिटी बिल 50,000 रुपये से कम है, तो यह शुल्क लागू नहीं होगा.

बढ़ा हुआ फाइनेंस चार्ज

SBI ने अपने अनसिक्योर्ड क्रेडिट कार्ड्स पर फाइनेंस चार्ज बढ़ाकर 3.75% हर महीने के लिए कर दिया है. उन सभी ट्रांजैक्शन पर यह फाइनेंस चार्ज लागू हो सकते हैं जिनकी शेष राशि का भुगतान कार्डधारक पूरी तरह से नहीं कर पाता है. साथ ही नकद निकासी पर भी यही चार्ज लगाया जाएगा. उदाहरण के तौर पर, अगर आपका बिल स्टेटमेंट 15 तारीख को आता है और आपने पिछले स्टेटमेंट की शेष राशि का भुगतान नहीं किया है, तो सभी खरीद और नकद निकासी पर यह फाइनेंस चार्ज लागू हो जाएगा, जब तक कि पूरी राशि चुकता नहीं कर दी जाती.

फाइनेंस चार्ज का असर

फाइनेंस चार्ज उस स्थिति में देय होता है, जब कार्डधारक ने अपने बिल का भुगतान नहीं किया हो. इसमें सभी ट्रांजैक्शन और नकद निकासी की रकम पर मासिक ब्याज दर जोड़ी जाती है. उदाहरण के लिए, यदि आपने 20 जून को 5000 रुपये की खुदरा खरीदारी और 10 जुलाई को 7000 रुपये की नकद निकासी की है, तो अगले स्टेटमेंट में 12,000 रुपये के कुल खर्च के साथ-साथ नकद निकासी पर भी ब्याज जुड़ जाएगा.