Paytm Crisis: वित्त मंत्रालय की फाइनेंशियल इंटेलिजेंस यूनिट-इंडिया ने पेटीएम पेमेंट बैंक को बड़ा झटका दिया है. मनी लॉन्ड्रिंग रोकथाम अधिनियम (Prevention OF Money Laundering Act) के तहत वित्त मंत्रालय की खुफिया इकाई FIU-IND ने पेटीएम पेमेंट बैंक पर 'नियमों का उल्लंघन" करने के लिए 5.49 करोड़ रुपये का जुर्माना लगाया है. यह पेटीएम पेमेंट बैंक के लिए किसी बड़े झटके से कम नहीं.
Financial Intelligence Unit-India (FIU-IND) imposes penalty of Rs 5,49,00,000 on Paytm Payments Bank Ltd with reference to violations of its obligations under PMLA pic.twitter.com/OfN4kzy8tq
— ANI (@ANI) March 1, 2024
वित्त मंत्रालय की खुफिया इकाई ने कानून प्रवर्तन एजेंसियों से जानकारी प्राप्त करने के बाद पेटीएम पेमेंट्स बैंक की जांच शुरू की थी. जानकारी मिली थी की पेटीएम की कुछ संस्थाएं और उनका व्यापार नेटवर्क अवैध गतिविधियों में लिप्त है.
मंत्रालय की ओर से बताया गया कि पेटीएम पेमेंट बैंक पर जुर्माना लगाने का आदेश बीते महीने 15 फरवरी को दिया गया था. भारतीय रिजर्व बैंक ने 14 फरवरी को पेटीएम पेमेंट्स बैंक को संचालन की अवधि को 29 फरवरी से बढ़ाकर 15 मार्च कर दिया था.
मूल कंपनी पेटीएम के बोर्ड ने जैसे अपने पेटीएम पेमेंट्स बैंक के साथ कई अंतर-कंपनी समझौतों को बंद करने की मंजूरी दी उसके कुछ घंटों बाद ही पेटीएम पेमेंट बैंक पर FIU-IND की ओर से लगाए गए जुर्माने की खबर सामने आई.
शुक्रवार को शेयर बाजार में पेटीएम पेमेंट बैंक के शेयरों में उछाल देखी गई. इसके शेयर 20 रुपये यानी करीब 5 फीसदी बढ़कर 423.45 रुपये पर बंद हुए.