share--v1

फेसबुक और इंस्टाग्राम रील्स बना ब्यूटी प्रोडक्ट्स खरीदने का सबसे बेहतर जरिया, सर्वे में हुआ चौंकाने वाला खुलासा

हाल ही में एक सर्वे रिपोर्ट सामने आई है जिसमें खुलासा हुआ है कि भारत में 80 फीसदी लोग ऑनलाइन ब्यूटी प्रोडक्ट्स खरीदना पसंद करते हैं.

auth-image
Sagar Bhardwaj
Last Updated : 20 November 2023, 09:49 PM IST
फॉलो करें:

Beauty Products: पिछले कुछ सालों में फेसबुक और इंस्टाग्राम रील्स का क्रेज तेजी से बढ़ा है. हाल ही में एक सर्वे रिपोर्ट सामने आई है जिसमें खुलासा हुआ है कि भारत में 80 फीसदी लोग ऑनलाइन ब्यूटी प्रोडक्ट्स खरीदना पसंद करते हैं. फेसबुक और इंस्टाग्राम पर ब्यूटी प्रोडक्ट्स सर्च करने वाले युवाओं की संख्या में भी भारी इजाफा हुआ है. इंस्टाग्राम पर रील्स देखकर युवा ब्यूटी प्रोडक्ट्स खरीदने का विचार कर रहे हैं.

47 फीसदी युवा इंस्टा रील्स देखकर खरीद रहे ब्यूटी प्रोडक्ट्स

सर्वे में शामिल 47 फीसदी लोगों ने कहा कि वे इंस्टाग्राम पर रील देखकर ही ब्यूटी प्रोडक्ट खरीदते हैं. इसी के साथ भारत में इंस्टाग्राम और फेसबुक ब्यूटी प्रोडक्ट सर्च करने के लिए पहली पसंद बन गए हैं.

हाल ही में एक कंज्यूमर रिसर्च प्लेटफार्म ने एक सर्वे किया है जिसमें शामिल 10 में से 9 लोगों ने कहा कि वे ब्यूटी प्रोडक्ट सर्च करने के लिए फेसबुक और इंस्टा रील्स की मदद लेते हैं. सर्वे में शामिल हर तीसरे व्यक्ति ने कहा कि वह ब्यूटी प्रोडक्ट खरीदने के लिए इंस्टाग्राम रील्स का सहारा लेते हैं. यह सर्वे 6 से 64 साल के लोगों पर किया गया.

2000 ग्राहकों पर किया गया सर्वे

इस साल जून में यह सर्वे किया गया था जिसमें भारत के 74 अलग-अलग शहरों के 2000 लोगों ने भाग लिया था. बता दें कि साल 2020 में आई कोरोना महामारी के बाद लोगों के ऑनलाइन खरीददारी के मामलों में तेजी आई है. ब्यूटी और पर्सनल केयर से जुड़े सामना भी बड़े पैमाने पर ऑनलाइन खरीदे जा रहे हैं.

सर्वे में शामिल एक तिहाई लोगों ने कहा कि वह हर हफ्ते ऑनलाइन ब्यूटी प्रोडक्ट्स ढूंढते हैं. वहीं सर्वे में शामिल 80 फीसदी लोगों ने कहा कि वे सोशल मीडिया पर ब्यूटी ब्रांड ढूंढते हैं.

यह भी पढ़ें: Sahara-Sebi Dispute: सरकार ले सकती है सहारा का 25000 हजार करोड़!