share--v1

EPFO ने सितंबर में जोड़े 17.21 लाख सदस्य, जानें क्या हैं आपके लिए इसके मायने

EPFO ने सितंबर महीने में करीब 17.21 लाख सदस्यों को जोड़ा है. नियमित वेतन पर रखे गए लोगों के बारे में जारी किए गए आंकड़ों से यह जानकारी मिली है.

auth-image
Sagar Bhardwaj
Last Updated : 20 November 2023, 10:54 PM IST
फॉलो करें:

EPFO ने सितंबर महीने में करीब 17.21 लाख सदस्यों को जोड़ा है. नियमित वेतन पर रखे गए लोगों के बारे में जारी किए गए आंकड़ों से यह जानकारी मिली है. श्रम मंत्रालय ने सोमवार को इस बारे में बयान जारी किया है. ईपीएफओ में 17.21 लाख लोगों के जोड़े जाने का सीधा मतलब है कि इतने लाख लोगों को ऑर्गेनाइज्ड सेक्टर (संगठित क्षेत्र) में नौकरी मिली है.

मंत्रालय ने कहा कि इस साल अगस्त के मुकाबले सितंबर में  शुद्ध रूप से 21,475 नए सदस्य ईपीएफओ से जुड़े. वहीं सालाना आधार पर सितंबर 2022 के मुकाबले इस साल सितंबर में 38,282 सदस्य ज्यादा जुड़े हैं. मंत्रालय ने कहा कि करीब 8.92 लाख नए सदस्य सितंबर में EPFO की विभिन्न योजनाओं से जुड़े हैं, जिनमें एक बड़ा प्रतिशत 18 से 25 साल की उम्र के युवाओं का है. इनमें से कई ऐसे हैं जिन्हें पहली बार नौकरी मिली है.

नियमित वेतन पर रखे गए  (पेरोल) आंकड़ों के मुताबिक 11.93 लाख लोग पहले ईपीएफओ से बाहर निकले और फिर से ईपीएफओ से जुड़ गए. यानी उन्होंने अपनी नौकरी बदली है.

EPFO से जुड़ने वालों में 3.30 लाख महिलाएं

आंकड़ों की मानें तो सितंबर में 3.67 लाख सदस्य ईपीएफओ से बाहर हुए, यह पिछले साल इसी माह के मुकाबले 12.17 प्रतिशत कम है. मंत्रालय ने बताया कि शुद्ध रूप से करीब 3.30 लाख महिलाएं ईपीएफओ से जुड़ी हैं.

किस राज्य से जुड़े सबसे ज्यादा लोग

आंकड़ों के मुताबिक ईपीएफओ में सबसे ज्यादा लोग महाराष्ट्र, तमिलनाडु, कर्नाटक, गुजरात और हरियाणा से जुड़े. जोड़े गए लोगों में इनकी हिस्सेदारी 57.42 प्रतिशत रही. इन राज्यों ने 9.88 लाख सदस्यों को जोड़ा. आंकड़ों के मुताबिक, चीनी इंडस्ट्री, कूरियर, लोहा और इस्पात, अस्पताल, ट्रैवल एजेंसियों आदि में काम कनरे वाले लोगों की संख्या में सबसे ज्यादा वृद्धि हुई है.

यह भी पढ़ें: फेसबुक और इंस्टाग्राम रील्स बना ब्यूटी प्रोडक्ट्स खरीदने का सबसे बेहतर जरिया, सर्वे में हुआ चौंकाने वाला खुलासा