menu-icon
India Daily

सब्जी बेचने वाले की पिटाई कर टमाटर लूट ले गए दबंग, जान से मारने की दी धमकी

Prayagraj Tomato: एक तरफ मंहगाई की मार तो दूसरी तरफ दुकानदारों पर अत्याचार. दरअसल प्रयागराज से टमाटर लूट का अनूठा मामला सामने आया है. जहां एक महिला सब्जी दुकानदार के साथ मारपीट करने के बाद 4 किलो टमाटर लूट लिए गए.

auth-image
Avinash Kumar Singh
सब्जी बेचने वाले की पिटाई कर टमाटर लूट ले गए दबंग, जान से मारने की दी धमकी

नई दिल्ली:  एक तरफ मंहगाई की मार तो दूसरी तरफ दुकानदारों पर अत्याचार. दरअसल प्रयागराज से टमाटर लूट का अनूठा मामला सामने आया है. जहां एक महिला सब्जी दुकानदार के साथ मारपीट करने के बाद 4 किलो टमाटर लुट लिए गए.

दरअसल झूंसी थाना के कुसुमीपुर गांव की एक महिला ने टमाटर की दुकान लगा रखी थी‌ इसी दौरान गांव का एक शक्स उसकी दुकान पर पहुंचा और दस रुपए की टमाटर मांगने लगा. महिला दुकानदार संतोष देवी ने टमाटर महंगा होने की बात कहते हुए दस रुपए का टमाटर देने से मना किया. जिस पर टमाटर खरीदने वाला शख्स भड़क गया. उसेक बाद विक्रेता और खरीददार के बीच कहासुनी होने लगी और खरीददार युवक पंकज यादव महिला दुकानदार के साथ गाली गलौज करने लगा. महिला के परिवार वालो ने गाली गलौज का विरोध किया. कुछ देर बाद उस शख्स ने दुकान पर अपने साथियों को बुला लिया.

यह भी पढ़ें: बंगाल हिंसा पर स्मृति ईरानी का राहुल गांधी से सवाल, क्या गांधी परिवार को...?

आरोपों के मुताबिक उस शख्स ने महिला दुकानदार समेत परिवार वालों की पिटाई कर चार किलो टमाटर जबरन ले गए. जिसके बाद पीड़िता झूसी थाने गुहार लगाने पहुंची. उस शख्स को जब महिला के थाने जाने की भनक लगी तो दबंग अगले दिन दोबारा महिला की दुकान पर पहुंचा और पुलिस में शिकायत नहीं करने की धमकी देने लगा. झूंसी थाना क्षेत्र के कुसमीपुर गांव यह मामला है और 4 किलो टमाटर लूट की यह घटना सोशल मीडिया पर चर्चा का सबब बनी हुई है.

यह भी पढ़ें: ये रही बादाम के चाय की रेसिपी, जिसे पीकर चेहरे पर आएगा ग्लो; स्कीन से जुड़ी हर समस्या से मिलेगा छुटकारा