menu-icon
India Daily

छठ पूजा पर दुबई से भी महंगी हुई बिहार और झारखंड की हवाई यात्रा, किराया जान उड़ जाएंगे आपके होश

Chhath Puja Flight Fare: दिवाली के बाद छठ पूजा के लिए ट्रेन और फ्लाइट टिकटों की मांग में उछाल देखने को मिल रहा है. दिल्ली, मुंबई, अहमदाबाद और सूरत समेत देश के प्रमुख शहरों से बिहार और झारखंड के लिए हवाई किराए में भारी बढ़ोतरी हुई है.

auth-image
Edited By: India Daily Live
Chhath Puja Flight Fare
Courtesy: Social Media

Chhath Puja Flight Fare: दिवाली के बाद बिहार और झारखंड में छठ पूजा का पर्व धूमधाम से मनाया जाता है, और इसी के चलते इन राज्यों के लिए ट्रेन और हवाई यात्रा की मांग अचानक से बढ़ जाती है. इस बार बिहार और झारखंड के शहरों के लिए हवाई किराए ने आसमान छू लिया है, और किराए में बढ़ोतरी ने आम जनता को हैरान कर दिया है. दिल्ली, मुंबई, अहमदाबाद और सूरत जैसे बड़े शहरों से पटना और दरभंगा के लिए फ्लाइट के दाम इतने बढ़ गए हैं कि कई लोग इस खर्च की तुलना दुबई, मलेशिया और बैंकॉक जैसे अंतरराष्ट्रीय रूट्स से कर रहे हैं.

फ्लाइट के किराए में आई अचानक बढ़ोतरी का मुख्य कारण छठ पूजा के दौरान बिहार और झारखंड जाने वाले लोगों की संख्या में वृद्धि है. आम तौर पर दिल्ली और पटना के बीच की एक फ्लाइट का किराया 4,000 से 6,000 रुपये के बीच होता है, लेकिन इस बार 4 और 5 नवंबर को फ्लाइट टिकट 10,000 से 23,000 रुपये के बीच मिल रही हैं. इंडिगो और एयर इंडिया जैसी प्रमुख एयरलाइनों के टिकटों की कीमतें 13,000 से 23,000 रुपये तक पहुंच गई हैं.

ट्रेन टिकट न मिलने पर फ्लाइट ले रहे लोग

लोग बिहार और झारखंड के लिए हवाई यात्रा का विकल्प चुन रहे हैं क्योंकि ट्रेन में जगह पाना काफी कठिन हो गया है. ट्रेनों में सीटों की कमी की वजह से यात्रा एजेंट भी ज्यादा शुल्क लेने के बावजूद टिकट की गारंटी नहीं दे पा रहे हैं.

हालांकि, यह किराया बढ़ोतरी स्थायी नहीं है. उम्मीद की जा रही है कि छठ पूजा के समाप्त होने के बाद फ्लाइट के दाम सामान्य हो जाएंगे. ट्रैवल वेबसाइट Ixigo के अनुसार, दीवाली के समय कई घरेलू रूट्स पर टिकट की कीमतों में गिरावट दर्ज की गई थी, लेकिन छठ के समय मांग में तेजी के कारण पटना और दरभंगा जैसे शहरों के लिए किराए आसमान छू रहे हैं.

छठ पूजा के अवसर पर बिहार और झारखंड जाने की योजना बना रहे लोगों के लिए इस साल का हवाई किराया अत्यधिक बढ़ा हुआ है। इसने दुबई जैसी महंगी अंतरराष्ट्रीय उड़ानों से भी महंगी यात्रा का अनुभव बना दिया है, जो वास्तव में यात्रियों के लिए अप्रत्याशित है.