Big Billion Days Sale: ऑनलाइन शॉपिंग के लिए अगर आप भी Flipkart Big Billion Days Sale का इंतजार कर रहे हैं तो ये खबर आपके लिए है. फ्लिपकार्ट की ओर से बिग बिलियन डे सेल की तारीख का ऐलान कर दिया गया है. फ्लिपकार्ट वेबसाइट के अनुसार 8 अक्टूबर से इस सेल की शुरुआत हो रही है.
फ्लिपकार्ट बिग बिलियन डे सेल 8 अक्टूबर से शुरू होकर 15 अक्टूबर तक चलेगा. इस दौरान फ्लिपकार्ट पर भारी डिस्काउंट के साथ प्रोडक्ट खरीदे जा सकेंगे. आपको बता दें, बिग बिलियन डे सेल के दौरान फ्लिपकार्ट से खरीदारी करने पर आपको भारी डिस्काउंट मिलता है. ये सेल एक सप्ताह तक चलेगी है.
ये भी पढ़ें: PPF Interest Rate: क्या आपने भी किया है पीपीएफ में निवेश, पढ़ लें ये जरूरी खबर... सरकार देने जा रही है बड़ा तोहफा
फ्लिपकार्ट की ओर से भी इस सेल को लेकर वेबसाइट पर जानकारी साझा की गई है. फ्लिपकार्ट ने आज सुबह अपने होमपेज पर बैनर के जरिए सेल की तारीख को लेकर जानकारी साझा की गई है. इस सेल के दौरान फ्लिपकार्ट वेबसाइट से शानदार ऑफर्स के साथ खरीदारी की जा सकती है. जानकारी के अनुसार बिग बिलियन डे सेल में इलेक्ट्रॉनिक आइटम से लेकर अन्य एक्सेसरीज पर 50 से 80 फीसदी तक का डिस्काउंट दिया जाएगा. इसके अलावा खरीदारी के दौरान कुछ बैंकों के डेबिट और क्रेडिट कार्ड का इस्तेमाल करने पर अतिरिक्त छूट मिलेगी.
बिग बिलियन डे सेल में इलेक्ट्रॉनिक आइटम से लेकर अन्य एक्सेसरीज पर 50 से 80 फीसदी तक का डिस्काउंट दिया जाएगा. इस सेल में TV और अन्य अप्लायंस पर भी ग्राहकों को 80% तक का डिस्काउंट मिल सकता है. जानकारी के अनुसार इस सेल में एसी को 21,999 रुपए और वाशिंग मशीन को 4,990 रुपए की शुरुआती कीमत पर खरीदा जा सकता है.
ये भी पढ़ें: बेहद सस्ता मिल रहा है 12GB RAM वाला रेडमी का ये स्मार्टफोन, जानें कैसे पाएं 25 हजार से ज्यादा का डिस्काउंट