Bank ATM Tips: पहले के समय में जब हमें पैसे निकालने होते थे, तब हमें बैंक पासबुक और चेक की जरूरत पड़ती ती. फिर टेक्नोलॉजी आगे बढ़ी और एटीएम आया. इसमें कार्ड के जरिए पैसे निकालना और आसान हो गया. अब ज्यादातर लोग अपने डेबिट कार्ड की मदद से आसानी से एटीएम से पैसे निकाल सकते हैं. इसका इस्तेमाल करके लोग सिर्फ पैसा ही नहीं निकाल सकते हैं बल्कि कुछ और काम भी कर सकते हैं.
मिनी स्टेटमेंट और चेकबुक का ऑर्डर: अगर आपको अपने बैंक अकाउंट के पिछले 10 ट्रांजेक्शन्स की डिटेल्स चाहिए तो एटीएम के जरिए आप मिनी स्टेटमेंट प्राप्त कर सकते हैं. इस स्टेटमेंट से आप अपने पिछले 10 ट्रांजेक्शन्स के बारे में जान सकते हैं. इसके अलावा, एटीएम मशीन से आप आसानी से चेकबुक भी ऑर्डर कर सकते हैं. यह सुविधा आपको अपने बैंक से चेकबुक मंगवाने के लिए बैंक के चक्कर लागने की जरूरत को खत्म करती है.
पैसे ट्रांसफर करना: एटीएम से पैसे ट्रांसफर करना थोड़ा कम लोगों को पता होता है. कुछ बैंकों की एटीएम मशीनों के जरिए आप अपने पैसे किसी दूसरे व्यक्ति के अकाउंट में भी ट्रांसफर कर सकते हैं. इसके लिए आपको उस व्यक्ति का अकाउंट नंबर और IFSC कोड पता होना चाहिए. साथ ही, एटीएम कार्ड और पिन की आवश्यकता होगी. उदाहरण के लिए, अगर आपके पास एसबीआई (SBI) का एटीएम कार्ड है तो आप किसी दूसरे व्यक्ति के एटीएम कार्ड पर भी पैसे ट्रांसफर कर सकते हैं.
क्रेडिट कार्ड बिल का भुगतान: हालांकि, आजकल लोग ऑनलाइन बैंकिंग और थर्ड पार्टी ऐप्स के जरिए अपने क्रेडिट कार्ड के बिल का पेमेंट कर सकते हैं, लेकिन अगर आप एटीएम से पैसे निकालने जा रहे हैं तो आपको अपना फोन निकालने की कोई जरूरत नहीं है. आप एटीएम मशीन के जरिए अपना क्रेडिट कार्ड बिल भी चुका सकते हैं. इस सुविधा का लाभ केवल वीजा क्रेडिट कार्ड यूजर्स को मिलता है.