Bangladesh News: मुसीबत से जूझ रहे पड़ोसी मुल्क बांग्गादेश को गौतम अडाणी ने तगड़ा झटका दिया है. अडाणी पावर की सहायक कंपनी अडाणी पावर झारखंड लिमिटेड (APJL) ने 846 मिलियन डॉलर की बकाया राशि ना चुकाने के कारण बांग्लादेश को अपनी बिजली सप्लाई आधी कर दी है. अडाणी के इस फैसले के बाद बांग्लादेश में बिजली का संकट गहराता नजर आ रहा है.
बांग्लादेश के पास 7 नवंबर तक का समय
अडाणी ने रोकी आधी सप्लाई
फिलहाल अडाणी पावर ने बांग्लादेश की आधी सप्लाई रोक दी है. बकाया राशि चुकाने के लिए अडाणी पावर ने कई बार बांग्लादेश की अंतरिम सरकार से बातचीत की लेकिन कोई नतीजा नहीं निकला.
अडाणी पावर का कितना बकाया
रिपोर्ट्स की मानें तो अडाणी पावर ने बकाया राशि चुकाने और सुरक्षा सुनिश्चित करने के लिए बांग्लादेश पावर डेवलपमेंट बोर्ड को 170 मिलियन डॉलर करीब 1500 करोड़ रुपए का लेटर ऑफ क्रेडिट देने को कहा था जिसकी सीमा 31 अक्टूबर तक थी. बता दें कि अडाणी पावर की झारखंड यूनिट बांग्लादेश को सबसे ज्यादा बिजली आपूर्ति करती है. बांग्लादेश पर अडाणी पावर का करीब 7200 करोड़ बकाया है.